यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन यानी UGC ने पुरे देश की 157 यूनिवर्सिटीज को डिफॉल्टर घोषित कर दिया है। इसमें 108 सरकारी यूनिवर्सिटीज, 47 प्राइवेट यूनिवर्सिटीज और 2 डीम्ड यूनिवर्सिटीज शामिल हैं। UGC ने यह कार्रवाई यूनिवर्सिटीज में लोकपाल तैनात नहीं किए जाने की वजह से हुई है।
मध्यप्रदेश की सबसे ज्यादा यूनिवर्सिटीज डिफॉल्टर घोषित
UGC की ओर से जारी की गई डिफॉल्टर यूनिवर्सिटीज की लिस्ट में मध्यप्रदेश का स्थान पहले नंबर पर है। एमपी की 16 यूनिवर्सिटीज को डिफॉल्टर घोषित किया गया है। इसके बाद राजस्थान की 14 और उत्तर प्रदेश की 12 यूनिवर्सिटीज को डिफॉल्टर घोषित किया गया। वहीं इस लिस्ट में पश्चिम बंगाल की 10 सरकारी यूनिवर्सिटीज को भी डिफॉल्टर के रूप में घोषित किया है।
लोकपाल की नियुक्ति नहीं करने के चलते हुई कार्रवाई
इन यूनिवर्सिटीज ने UGC के तय नियम और वक़्त में अपने यहां लोकपाल की नियुक्ति नहीं की थी। लोकपाल की नियुक्ति नहीं करने के कारण ही इन्हें डिफॉल्टर घोषित किया गया है।
RGPV और MCU भी लिस्ट में शामिल
मध्य प्रदेश की 16 यूनिवर्सिटीज को डिफॉल्टर घोषित कर दिया है। इसमें राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय और राजा मान सिंह विश्वविद्यालय जैसे 7 बड़ी सरकारी यूनिवर्सिटी और 7 प्राइवेट यूनिवर्सिटी को घोषित किया है। 7 सरकारी यूनिवर्सिटी में सबसे ज़्यादा 3 यूनिवर्सिटी जबलपुर की हैं। भोपाल और ग्वालियर की 2-2 यूनिवर्सिटी शामिल हैं।