Tuesday, March 21, 2023
spot_img

15 फरवरी 2023 को आयोजित होगा 16वा दीक्षांत समारोह

जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय 15 फरवरी, 2023 को मनायेगा दीक्षांत समारोह ,22 छात्रों को स्वर्ण पदक एवं नगद पुरुस्कार, 45 छात्रों को पी. एच. डी. एवं 544 स्नातकोत्तर उपाधि प्रदान की जायेगी

संजय गुप्ता/जबलपुर – कुलपति डॉ. मिश्रा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुये कहा कि दीक्षांत समारोह को गरिमा प्रदान करने समारोह के मुख्यअतिथि श्री कमल पटेल, माननीय मंत्री, किसान कल्याण एवं कृषि विकास मध्यप्रदेश शासन, भोपाल, विशिष्ट अतिथि श्री गोपाल भार्गव माननीय मंत्री, लोक निर्माण विभाग, कुटीर एवं ग्रामोद्योग मध्यप्रदेश शासन, भोपाल होंगे। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के उपमहानिदेशक (कृषि शिक्षा) डॉ. आर.सी. अग्रवाल दीक्षांत भाषण देंगे। अधिष्ठाता कृषि संकाय डॉ. धीरेन्द्र खरे स्वागत भाषण एवं विश्वविद्यालय के प्रतिवेदन की प्रस्तुति देंगे। सारस्वत अतिथि श्री राकेश सिंह माननीय सांसद लोकसभा, श्री विवेक तन्खा माननीय सांसद, राज्यसभा, श्रीमति सुमित्रा बाल्मीक, माननीया सांसद, राज्यसभा उपस्थित रहेंगी। जबलपुर नगर के समस्त विश्वविद्यालयों के माननीय कुलपति सादर आमंत्रित किये गये है।

मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल एवं कुलाधिपति जी से प्रदत्त अधिकार से कुलपति प्रो.प्रमोद कुमार मिश्रा समस्त विद्यार्थियों को गोल्ड मैडल एवं मानद उपाधि प्रदान करेंगे। दीक्षान्त समारोह की सफलता हेतु 175 सदस्यीय बृहत 23 समितियों का गठन किया गया है। आयोजन की सभी तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी हैं। अतिथियों हेतु 50 और छात्रों हेतु 250 कुल 300 परिधान एवं पगडियां तैयार करवा लिये गये हैं, इसके साथ ही छात्रों को देने हेतु उपाधियां एवं गोल्ड मेडल भी बनकर तैयार हो गये हैं।

विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री रेवासिंह सिसोदिया ने पत्रकारों को जानकारी देते हुये बताया कि प्रत्येक वर्ष के अनुसार जनेकृविवि के दीक्षांत समारोह परम्परागत भारतीय परिधान में आयोजित किया जा रहा है। देश और विदेश में छात्रों के रजिस्ट्रेशन हेतु वि.वि. बेवसाइट पर ऑनलाईन व्यवस्था की गई है और दूरभाष / पत्रों के माध्यम से भी संपर्क किया जा रहा है । दीक्षांत समारोह में वर्ष 2015-16 एवं 2016-17 बैच के स्नातक, बैच 2017-18 एवं 2018-19 स्नातकोत्तर एवं 2016-17 एवं 2017-18 बैच के विद्यावाचस्पति (पी.एच.डी.) के विद्यार्थियों कुल 611 छात्र – छात्रों को उपाधियाँ, नगद पुरुस्कार एवं स्वर्ण पदक आदि से सम्मानित किया जावेगा इनमें स्वर्ण पदक एवं नगद पुरुस्कार पाने वाले 22 छात्र-छात्राएँ भी शामिल हैं। 45 छात्रों को

Latest Articles
- Advertisment -
Google search engine