पुलिस ने दो नशा तस्कर किए गिरफ्तार चैकिंग में लाखों रुपए की स्मैक जब्त

स्वतंत्र समय, गुना
आगामी विधानसभा चुनावों को दृष्टिगत रखते हुये बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुना विजय कुमार खत्री द्वारा जिले में विभिन्न नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त नशा कारोबारियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं।
जिले में पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाहियां कर नशा माफियाओं को नेस्तनावूद किया जा रहा है। इसी सिलसिले में सीएसपी गुना श्रीमति श्वेता गुप्ता के नेतृत्व में गुना कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव एवं उनकी टीम द्वारा गत् दिनांक 13 अक्टूबर 2023 की रात में वाहन चैकिंग के दौरान नशे के दो तस्कर गिरफ्तार कर, जिनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ 30.66 ग्राम स्मैक सहित तस्करी प्रयुक्त बाईक जप्त की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत् दिनांक 13 अक्टूबर 2023 की रात को गुना कोतवाली से पुलिस की एक टीम द्वारा बूढ़े बालाजी क्षेत्र में हरिपुर रोड़ स्थित पावर हाउस के पास वाहन चैकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान उक्त नशा तस्कर पुलिस के हत्ते चढ़े । जिन्होंने पूछताछ पर अपने नाम राहुल पुत्र रामनिवास मीना उम्र 21 साल निवासी ग्राम गीतानगर कुम्भराज एवं जितेन्द्र पुत्र गंगाविशन मीना उम्र 23 साल निवासी ग्राम कैकडय़ाकला थाना कुम्भराज के होना बताए। तलाशी ली गई तो उनके पास से अवैध मादक 30.66 ग्राम स्मैक बरामद हुई । आरोपियों के कब्जे से मिली 30.66 ग्राम स्मैक कीमती 330 लाख रूपये एवं स्मैक तस्करी में उपयोग की जा रही हीरो एचएफ डीलक्स मोटर सायकिल क्रमांक रूक्क08 रूत्र 6509 कीमती 60 हजार रूपये को पुलिस द्वारा विधिवत जप्त कर दोंनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, एवं जिनके विरूद्धप्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया। गुना कोतवाली पुलिस की नशे के विरूद्ध इस उल्लेखनीय कार्यवाही को अंजाम देने में थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव, उपनिरीक्षक अभिषेक तिवारी, उपनिरीक्षक संदीप यादव, आरक्षक धीरेन्द्र गुर्जर, आरक्षक संजय जाट, आरक्षक मनोज रघुवंशी, आरक्षक नीलेश रघुवंशी, आरक्षक विनीत शर्मा, आरक्षक रानू रघुवंशी एवं सायबर सेल से आरक्षक कुलदीप भदौरिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।