182 करोड़ के निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन-शिलान्यास

स्वतंत्र समय, खरगोन

अंग्रेजी कलेंडर का नया साल शहर सहित जिलेवासियों के लिए यादगार बन गया। साल के पहले दिन प्रदेश के नए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जिले में करोड़ों रुपए की विकास कार्यो की सौगात लेकर पहुंचे। सीएम ने प्रदेश के पांच बड़े मेलों में शामिल श्री नवग्रह मेले का भूमिपूजन कर इसकी शुरुआत भी की। संभवतया यह पहला अवसर था जब मुख्यमंत्री के साथ इंदौर संभाग के मंत्रियों के साथ ही सांसद, विधायक भी एक मंच पर मौजूद रहे।
सीएम ने रिमोट दबाकर 182 करोड़ रुपए की लागत से जिले सहित इंदौर संभाग में होने वाले विकास कार्यो का शिलान्यास- लोकार्पण किया। सीएम ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग रामजन्म के प्रमाण मांगते थे वह आज राममंदिर बनने पर रामधुन गा रहे है।
सीएम करीब 2.20 बजे जन आभार यात्रा करते हुए श्री नवग्रह मंदिर पहुंचे। यहां नवग्रह देवताओं के दर्शन कर पूजन-अर्चन किया। इसके बाद सभास्थल पर ही श्री नवग्रह मेले का भूमिपूजन किया। पंडित लोकेश जागीरदार ने मंत्रोच्चार से भूमिपूजन संपन्न कराया। सीएम ने सभा के दौरान जनता को आश्वस्त किया कि प्रदेश में विकास कार्य बिना निमाड़ के आगे नही बढ़ेंगे। निमाड़ विकास कार्यो की धुरी रहेगा। कृषि कॉलेज की मांग पर कहा कि यह कोर्स वर्तमान संचालित कॉलेजो में ही शुरु कराएंगे। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा चलाई गई योजनाएं आगे भी चलती रहेगी, विकास कार्यो को नई सरकार गति देने के लिए संकल्पित है। सीएम ने यहां भाजपा को विधानसभा में प्रचंड बहुमत देने पर जनता का आभार भी जताया।

प्रचंड बहुमत पर जताया आभार

दोपहर करीब 1.30 बजे सीएम का हेलीकाप्टर कसरावद रोड स्थित मेलडेरेश्वर महादेव मंदिर परिसर में बने हेलीपेड पर पहुंचे। यहां से खुली जीप में सवार होकर नवग्रह मेला मैदान स्थित सभास्थल पहुंचे। सीएम के पहुंचने पर उत्साही भाजपा कार्यकर्ताओं, आमजन, व्यापारियों आदि ने सीएम का ढोल- तांशों, पुष्पवर्षा एवं आतिशबाजी कर स्वागत किया।
हेलीपेड से सभास्थल के करीब डेढ किमी के मार्ग पर 40 स्वागत मंच लगाए गए थे। खुली जीप में सीएम के साथ मंत्री विजय शाह, विधायक बालकृष्ण पाटीदार, सांसद गजेंद्र पटेल आदि सवार थे। स्वागत भाषण देते हुए विधायक पाटीदार ने कहा कि मोहनजी आए है, नई रोशनी लाए है। वैसे तो पूर्व सरकार में जिले में कई विकास कार्य हुए है, लेकिन अब भी निमाड़ संभाग और कृषि कॉलेज की मांग जस की तस है, हमें आशा है कि नए सीएम इसे पूरा करेंगे। सभा को मंत्री कुंवर विजय शाह, सांसद गजेंद्र पटेल ने भी संबोधित किया। इस दौरान मंत्री नागरसिंह चौहान, मंत्री निर्मला भूरिया, इंदोर सांसद शंकरलालवानी, धार सांसद छतरसिंह मंडलोई, खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटील, महु सांसद कविता पाटीदार, जिला पंचायत अध्यक्ष अनुबाई तंवर सहित इंदौर संभाग के सभी विधायक मंचासीन थे।