2 दशकों से एक-दूसरे के धुरविरोधी रहे, अब हुए एकजुट, टिकट वितरण पर जताया असंतोष

सुधीर मालवीय, सिवनी मालवा

  • आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने कहा चुनाव लड़ो ओम भैया, चुनाव चिन्ह जो भी हो
  • सिवनी मालवा विधानसभा से कांग्रेस ने अजय बलराम पटेल का नाम किया घोषित
  • प्रदेश नेतृत्व ने उम्मीदवार नहीं बदला तो, कांग्रेस की ईट से ईंट बजा देंगे

प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिल्कुल बज चुका है। 21 अक्टूबर 2023 से नामांकन दाखिल होने का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। ऐसी स्थिति में भाजपा अभी तक अपने प्रत्याशियों की 4 सूचियां जारी कर चुकी हैं। वही कांग्रेस ने गुरुवार रात को प्रदेश प्रत्याशियों की दूसरी सूची में 88 नामों की घोषणा की। सिवनी मालवा विधानसभा 136 से अजय बलराम पटेल को उम्मीदवार बनाकर लोगों को चौंका दिया। जो वतर्मान में सिवनी मालवा नगर पालिका परिषद में कांग्रेस के पार्षद हैं। इस तरह सिवनी मालवा विधानसभा में कांग्रेस का अप्रत्याशित उम्मीदवार का नाम आने से सिवनी मालवा के लोग हतप्रभ रह गए। वहीं गुरुवार – शुक्रवार की दरम्यानी देर रात 1.30 बजे के करीब विधानसभा उपाध्यक्ष रहें स्व.हजारीलाल रघुवंशी के पुत्र पूर्व विधायक ओमप्रकाश रघुवंशी के समर्थकों ने उनके निवास पर एकत्र होकर कांग्रेस के उम्मीदवार चयन का विरोध करते हुए चयन प्रक्रिया पर प्रश्न लगा दिया और नारेबाजी की।

एक दूसरे के धुरविरोधी रहें, हुए एकजुट

वहीं लगभग 2 दशकों से एक दूसरे को फूटी आंख ना सुहाने वाले पार्टी के स्थानीय वरिष्ठ नेता शुक्रवार दोपहर में पूर्व विधायक ओम प्रकाश रघुवंशी के निवास पर उनसे मिलने पहुंचे और कांग्रेस द्वारा दूसरी सूची में घोषित किए गए उम्मीदवार अजय बलराम पटेल के चयन पर असंतोष व्यक्त किया। इस दौरान पूर्व विधायक ओम प्रकाश रघुवंशी के साथ क्षेत्रीय वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं में कांग्रेस प्रदेश महासचिव राधेश्याम पटेल, पीसीसी प्रदेश प्रतिनिधि कमल सिंह रघुवंशी, सेवादल जिला अध्यक्ष जितेंद्र सौलंकी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विजय पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर पटेल ने बंद कमरे में लगभग 1 घंटे मंत्रणा की। इसके बाद नेताओं ने आपसी गुटबाजी को छोडक़र मीडिया के सामने एक दूसरे का हाथ थामते हुए हम सब एक हैं का नारा लगाते हुए कांग्रेस के प्रदेश और शीर्ष नेतृत्व को जताया कि हम लोगों की अनदेखी कर अजय पटेल की उम्मीदवारी घोषित करना पार्टी का उचित कदम नहीं हैं। इस दौरान श्री रघुवंशी के निवास पर उपस्थित सैकड़ो कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने ओम रघुवंशी जिंदाबाद के नारे लगाए। सोशल मीडिया पर भी सिवनी मालवा के कांग्रेस कार्यकर्ता पोस्ट डालकर प्रदेश नेतृत्व पर भड़ास निकाल रहें हैं।

नेताओं ने कहा…

मीडिया कर्मियों के सवाल के जवाब पर  पूर्व विधायक ओम रघुवंशी ने कहा कि मेरे तरफ से कोई भी वीडियो नहीं डाला गया, कोई ट्वीट नहीं किया लेकिन सब कार्यकर्ताओं की अपनी अपनी भावना होती है। जो लोग व्यक्त कर रहे हैं। इस दौरान आक्रोशित समर्थकों ने ओम रघुवंशी से कहा कि आप चुनाव लड़ो, हमने तैयारी कर ली है। तब पूर्व विधायक श्री रघुवंशी बोले चुनाव तो लड़ेंगे, चुनाव चिन्ह जो भी हो। कांग्रेस प्रदेश महासचिव राधेश्याम पटेल ने कहा कि पार्टी के उम्मीदवारों की सूची आ रही है पार्टी को सोचना चाहिए 30 40 साल से कार्य करने वाले लोगों के विषय में। जिला सेवादल अध्यक्ष जितेंद्र सोलंकी ने कहा कि टिकट वितरण होता है तो खामियां भी होती है कुछ कुछ भी हुई है यह किस तरह से अजय सिंह का कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में नाम आया इस विषय में प्रदेश स्तर पर बात की जाएगी। पीएससी प्रदेश प्रतिनिधि कमल रघुवंशी ने मीडिया के सामने घर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि मैं बहुत दुखी हूं पार्टी के इस गलत निर्णय से जो 1 साल पहले भाजपा से आए उन्हें पार्टी ने उम्मीदवार बना दिया । जबकि बरसों से पार्टी का कार्य करने बालों ने अपनी पूरी जिंदगी बर्बाद कर दी कमल रघुवंशी ने कहा कि हम सब नेताओं की बैठक हो रही है अगर पार्टी ने अपना निर्णय हम पर थोपी तो हम सिवनी मालवा में कांग्रेस की ईट से ईंट  बजा देंगे।