इंदौर में कोरोना के 2 नए मामले दर्ज, एक मरीज हाल ही में केरल से लौटा, इस साल कुल संक्रमितों की संख्या पहुंची पाँच

मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में कोरोना संक्रमण के दो नए मामले सामने आए हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। इनमें से एक मरीज की हाल ही में केरल यात्रा की जानकारी सामने आई है। दोनों संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है और उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

CMHO ने दी जानकारी

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. बीएस सैत्या ने बताया कि संक्रमित पाए गए दोनों युवक 30 और 35 वर्ष की उम्र के हैं। दोनों में सामान्य लक्षण जैसे बुखार, सर्दी और खांसी देखे गए थे, जिसके बाद उन्होंने निजी लैब में जाकर कोरोना जांच करवाई। जांच रिपोर्ट में दोनों पॉजिटिव पाए गए।

सैंपल दोबारा जांच के लिए भेजे जाएंगे

डॉ. सैत्या ने बताया कि एहतियात के तौर पर दोनों युवाओं के सैंपल दोबारा लिए जाएंगे और उन्हें सरकारी लैब में जांच के लिए भेजा जाएगा ताकि रिपोर्ट की पुष्टि की जा सके। दोनों मरीजों की निगरानी की जा रही है और आवश्यक उपचार दिए जा रहे हैं।

संपर्क में आए लोगों की तलाश शुरू

स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने मरीजों के संपर्क में आए लोगों की पहचान शुरू कर दी है। संभावित संपर्कों का पता लगाकर उनके भी सैंपल लिए जाएंगे और उन्हें आइसोलेट किया जाएगा यदि आवश्यकता पड़ी। विभाग ने सभी नागरिकों से सावधानी बरतने और कोविड-उपयुक्त व्यवहार अपनाने की अपील की है।

स्वास्थ्य विभाग सतर्क, निगरानी बढ़ाई गई

इस घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग ने निगरानी बढ़ा दी है। सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है और कोविड नियंत्रण की तैयारियों की समीक्षा की जा रही है। विभाग ने यह भी संकेत दिए हैं कि यदि जरूरत पड़ी तो सख्ती बढ़ाई जा सकती है।