स्वतंत्र समय, नर्मदापुरम/इटारसी
आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर पुलिस जगह जगह सर्चिंग अभियान चला रही है। शनिवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की दो युवक पीपल मोहल्ला में के एक खडरऩुमा मकान में दो युवक अवैध शराब एकत्र कर उसे परिवहन करने की फिराक में है। पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र व एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान के निर्देशन में थाना प्रभारी गौरव सिंह बुदेला के नेतृत्व में टीम बनाकर अवैध शराब तस्कर गिरोह के एक सदस्या को 20 पेटी अवैध शराब के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी से जब्त शराब की कीमत 65 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
पुलिस के मुताबिक पीपल मोहल्ला इटारसी निवासी शेख अमीर उर्फ अम्मू पिता शेख रशिद (33) और सेन उर्फ सादब शाह पिता सलामत शाह दोनो इटारसी पीपल मोहल्ला निवासी है। दोनों ने अवैध शराब एकत्र कर उसे परिवहन करने के लिए ओव्हर ब्रिज के नीचे एक खड्डरनुमा मकान में शराब रखी हुई थी। जिसकी सूचना मुखबिर ने पुलिस को दी थी। सूचना के बाद पुलिस टीम दलबल लेकर खड्डरनुमा मकान की घेराबंदी कर शेख अमीर उर्फ अम्मू को रखे हाथो 20 पेटी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। वहीं दूसरा आरोपी सेन उर्फ सदाब मौके से फरार हो गया। जिसकी पुलिस तालाश कर रही है। इस कार्यवाही में टीआई गौरव सिंह बुदेंला के कुशल नेतृत्व में उनि राधेश्याम पवार, महेन्द्र उइके, उनि श्रदा राजपूत, उनि राहुल पटेल, सउनि अनिल ठाकुर, सउनि संजय रघुवंशी, प्रधान आरक्षक भागवेन्द्र, आरक्षक हरीश डिगरसे, गजेन्द्र तथा आबकारी विभाग से आर. राजेश गौर, आर. दुर्गेश पठारिया की अहम भूमिका रही।