स्वतंत्र समय, बरेली
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ग्रहमंत्री अमित शाह है, तो कुछ भी संभव है। जैसा तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों में ऐतिहासिक जीत दर्ज की वही तीनों राज्यों के मुख्यमंत्री के रूप में नये चेहरे सामने आए। ऐसा ही चमत्कार उदयपुरा-बरेली विधानसभा में हुआ। भाजपा के नरेन्द्र शिवाजी पटैल ने पहली बार विधानसभा का चुनाव लडा और 43 हजार से अधिक मतो से जीत दर्ज की, 20 दिनों में क्षैत्र, पटैल परिवार एवं भाजपा कार्यकर्ताओं को दूसरी बडी उपलब्धी, पहल बार बने विधायक नरेन्द्र शिवाजी पटैल ने सोमवार को राजभवन में राज्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की।
संघ के निष्ठावान कार्यकर्ता
भाजपा में ही ऐसा चमत्कार और आश्चर्यजनक कार्य हो सकता है। कोई भी राजनैतिक दल ऐसा कदम उठाने का जोखिम नहीं उठा पाते है। नगर में जन्मे खेले पडे और बढे और सिविल इन्जीनियर की डिग्री प्राप्त करने वाले नरेन्द्र शिवाजी पटैल का परिवार जनसंघ, जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ से जुडा रहा है। नरेन्द्र पटैल बचपन में अध्ययन के साथ संघ के स्वंयसेवक के रूप में सक्रिय रहे। गत अनेक वर्षो से भाजपा प्रदेश मीडिया में सहप्रभारी प्रवक्ता के रूप में सक्रिय बने हुए थे। उनकी राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ से अति निकटता सक्रियता ने भाजपा के समयदानी कायकर्ता के रूप में भाजपा की राजनीति में प्रवेश किया। संघ के सक्रिय निष्ठावान कार्यकर्ता होने से उन्हें विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाया वह कांग्रेस के वरिष्ठ समर्थवान नेता देवेन्द्र पटैल को 43 हजार से अधिक वोटो से पराजित करने मे भी सफल हुए।
पहली बार विधायक और मंत्री भी
2008 से पूर्व बरेली-उदयपुरा अलग-अलग विधानसभा हुआ करती थी। जब बरेली विधानसभा थी, तब कांग्रेस के ठा. जसवंत सिंह प्रदेश सरकार में केबिनेट मंत्री रहे। विधानसभा का परिसीमन हुआ, बरेली विधानसभा होकर उदयपुरा विधानसभा में मिल गई और सरकार भाजपा की रहने के बाद कांग्रेस, भाजपा के एक-एक बार विधायक चुने जाते रहे। दो दशको तक बरेली क्षैत्र मंत्री विहीन रहा। लंबे अंतराल के बाद बरेली में जन्मा और शिक्षा प्राप्त करने वाले नरेन्द्र शिवाजी पटैल ने पहली बार चुनाव लडा और चुनाव जीता और राज्य मंत्री बन कर क्षैत्र की राजनीति के इतिहास में अपना नाम चमत्कारी उपलब्धी के रूप में दर्ज करा लिया है।
भाजपा और क्षैत्र में खुशी
जिस प्रकार विधानसभा चुनावों में नरेन्द्र शिवाजी पटैल को 43 हजार से अधिक मतो की ऐतिहासिक विजय मिली और देश के तीन प्रान्तों में राजनैतिक चमत्कारों के दृश्य भाजपा की जीत, मुख्यमंत्री, मंत्रियों के नाम आए। सोमवार को भी डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व वाली प्रदेश की भाजपा सरकार के शपथग्रहण समारोह के दौरान ऐसा ही चमत्कार को देखने मिला, जब पहली बार विधायक बने नरेन्द्र शिवाजी पटैल ने राज्यमंत्री के रूप में शपथग्रहण की नगर एवं संपूर्ण क्षैत्र में नरेन्द्र पटैल को मंत्री पद मिलना कांग्रेस-भाजपा के नेताओं के बीच विशेष चर्चा का विषय बना रहा। भाजपा के सेकडो नेता, कार्यकर्ता शपथग्रहण कार्यक्रम में सम्मिलित होने भोपाल गए। भाजपा और क्षैत्र के निवासियों में नरेन्द्र शिवाजी पटैल के राज्यमंत्री बनने से भारी हर्ष खुशी का माहौल बना हुआ है।