स्वतंत्र समय, इंदौर
ट्रेजर ग्रुप द्वारा बिजलपुर क्षेत्र में बन रही तीन नई कॉलोनियों का निर्माण पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। शहर में कई कॉलोनियां काटने वाले प्रतिष्ठित ट्रेजर ग्रुप की बिजलपुर क्षेत्र में नई कॉलोनी ट्रेजर गोल्ड में आने-जाने के लिए बनाए जाने वाले रास्ते के लिए वर्तमान रहवासी कॉलोनी ट्रेजर टाउन के बगीचे की बलि चढ़ाई जा रही है। रहवासियों के अनुसार बगीचे की लगभग 20 हजार स्क्वेयर फीट की जमीन इस रोड के कारण ली जा रही है। उधर रहवासी संघ की महिला सेक्रेटरी को धमकाने का वीडियो भी सामने आया है। रहवासियों ने एसडीएम से लेकर कलेक्टर तक को लिखित में कॉलोनीनाइजर के खिलाफ आवेदन कर दिया है। जानकारी के अनुसार बिजलपुर क्षेत्र में ट्रेजर ग्रुप की नई कॉलोनी ट्रेजर गोल्ड के लिए पुरानी कॉलोनी ट्रेजर टाउन की बाउंड्रीवॉल को तोड़ दिया गया है। इसके साथ ही ट्रेजर टाउन के बगीचे को भी ट्रेजर गोल्ड में आने-जाने के रास्ते के लिए ध्वस्त किया जा रहा है।
बगीचे का एरिया हुआ आधा
जानकारी के अनुसार करीब 20 हजार स्क्वेयर फीट की बगीचे की जमीन सडक़ के लिए हथिया ली गई है। इससे बगीचा लगभग आधा हो गया है। इससे पहले बगीचे को खोदकर उसके नीचे से 11 केवीए की बिजली लाइन डाल दी गई है। बिल्डर पर पहले ही टाउनशिप में रहवासियों के क्लब हाउस पर भी कब्जा कर मार्केटिंग ऑफिस बनाने की बात भी सामने आ रही है।
500 से ज्यादा परिवार निवासरत
रहवासी संघ की सेक्रेटरी रेणु सोनी के अनुसार ट्रेजर टाउन पूर्णत: विकसित कॉलोनी है। जब कॉलोनी में प्लॉट या फ्लैट बेचे गए थे कॉलोनी नाइजर द्वारा कई सब्जबाग दिखाए गए थे लेकिन धीरे-धीरे यह केवल सब्जबाग ही साबित हुए हैं। अभी जो सुविधाएं थी उन्हें भी खत्म किया जा रहा है। इस कॉलोनी में अभी करीब 500 परिवार रहते हैं। इसमें रो हाऊस, प्लॉट के मकान और टॉवर एरिया के रूप में बसाहट है। कुल 89 रो हाउस में से 65 में रहवासी निवासरत हैं तो 500 में से आधे प्लॉट पर लोगों ने मकान बना लिए थे। वहीं चार टॉवर एरिया के 168 फ्लैट में से 140 में लोग रह रहे हैं। इस प्रकार अधिकांश परिवारों को ठगा जा रहा है।
कलेक्टर और एसडीएम से मिलने की मांगी अनुमति
रहवासी संघ की ओर से सडक़ बनाने की अनुमति के नक्शे और सरकारी अनुमति मांगने पर ट्रेजर टाउन प्राइवेट लिमिटेड के लाइजेनिंग अधिकारी बनवारी मेघवाल ने संघ की उपाध्यक्ष रेणु मेहता सोनी को धमकी दी। रेणु सोनी के राजेन्द्र नगर थाना पर जाकर इसकी लिखित शिकायत की गई है। इसके बाद अब रहवासी संघ ने कलेक्टर और एसडीएम को लिखित ज्ञापन देकर चुनाव मतगणना के बाद व्यक्तिगत रूप में मिलने का समय मांगा है। उन्होंने कालोनाइजर द्वारा किए गए वादों को नहीं निभाने और अनैतिक तरीके से निर्माण करने के सबूत सप्रमाण देने का निश्चय किया है। इससे निश्चित ही कालोनाइजर की तकलीफें बढऩे वाली हैं।
नपती के लिए हुए राजी
कभी शहर के मध्य ट्रेजर आईलैंड के साथ ही ट्रेजर ग्रुप भविष्य में ट्रेजर ड्रीम ईस्ट मॉल, ट्रेजर ड्रीम वेस्ट मॉल, केट-राऊ रोड पर ट्रेजर ड्रीम्स, ट्रेजर हिल्स, ट्रेजर सिटी व ट्रेजर पार्क जैसी कई कॉलोनियों के प्रोजेक्ट विकसित कर रहा है लेकिन पुरानी कॉलोनियों के रहवासियों द्वारा इनके किए गए वादों को पूरा नहीं करने के आरोप लगाए है। बताया जा रहा है कि स्वतंत्र समय द्वारा मामला उठाए जाने और रहवासियों के दबाव के बाद कॉलोनाइजर नक्शे में बगीचे की जमीन की नपती करने के लिए राजी हो गया है लेकिन यह कब होगी, अभी पता नहीं है।