अगले साल शिवशेखर, संजय मनीष और रश्मि बनेंगी ACS

स्वतंत्र समय, भोपाल

एमपी कैडर के 20 आईएएस अफसर अगले साल 2025 में रिटायर हो जाएंगे। इनमें मुख्य सचिव अनुराग जैन के साथ ही एसीएस मोहम्मद सुलेमान, जेएन कंसोटिया, एसएन मिश्रा आदि शामिल हैं। इनके सेवानिवृत्त होने पर शिवशेखर शुक्ला, संजय शुक्ल, मनीष रस्तोगी, रश्मि अरुण शर्मी आदि एसीएस के पद पर प्रमोट होंगे।

ये ACS होंगे रिटायर

इस साल अपर मुख्य सचिव स्तर के जो अधिकारी रिटायर होने वाले हैं उनमें एसीएस ( ACS ) गृह एसएन मिश्रा, एसीएस ओबीसी अजीत केसरी, संचालक टीआईआई विनोद कुमार के नाम शामिल हैं। एसएन मिश्रा तो जनवरी में ही रिटायर हो जाएंगे, जबकि केसरी फरवरी में सेवानिवृत्त होंगे। जिन अफसरों का अगले साल रिटायरमेंट है उनमें से कई अफसर फील्ड में पदस्थ हैं। इनमें सागर और जबलपुर कमिश्नर वीरेंद्र कुमार रावत और अभय कुमार वर्मा के नाम हैं। इसके अलावा दतिया कलेक्टर संदीप कुमार माकिन का रिटायरमेंट भी 2025 में है। ऐसे में संभावना यही है कि जनवरी में होने वाले प्रस्तावित तबादलों से इन्हें मुक्त रखा जाए। डॉ. रामराव भोंसले आयुक्त सामाजिक न्याय और केडी त्रिपाठी सचिव माशिमं और भावना वालिम्बे की भी सेवानिवृत्ति अगले साल है।

राजौरा होंगे सबसे सीनियर अफसर

अगले साल मुख्य सचिव वेतनमान पाने वाले अपर मुख्य सचिव स्तर के अफसरों के रिटायरमेंट के बाद नए अफसरों को प्रमोट होने का मौका मिलेगा। इस बीच मौजूदा अफसरों में मुख्यमंत्री के एसीएस डॉ. राजेश राजौरा 2026 की स्थिति में सबसे सीनियर अफसरों में शामिल हो जाएंगे। सीनियोरिटी में राजौरा से ऊपर मुख्य सचिव अनुराग जैन और तीन अपर मुख्य सचिव मो. सुलेमान, विनोद कुमार और जेएन कंसोटिया के रिटायर होने के बाद यह स्थिति बनेगी। डॉ. राजौरा मई 2027 में रिटायर होंगे।

इन्हें मिलेगा एसीएस बनने का मौका

प्रदेश में मुख्य सचिव वेतनमान पाने वाले अफसरों में नीलम शमी राव, वीएल कांताराव, आशीष श्रीवास्तव, पंकज अग्रवाल, अलका उपाध्याय, मनोज गोविल, पल्लवी जैन गोविल, अनिरुद्ध मुखर्जी, दीप्ति गौड़ मुखर्जी, विवेक अग्रवाल, हरिरंजन राव केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ हैं। यदि इनमें से कोई अफसर एमपी वापस लौटता है, तो वह एसीएस के पद पर प्रमोट हो जाएगा। जबकि एमपी में पदस्थ अफसरों में संजय कुमार शुक्ला, रश्मि अरुण शमी, मनीष रस्तोगी, दीपाली रस्तोगी, शिवशेखर शुक्ला और सचिन सिन्हा एसीएस के पद पर प्रमोट होंगे और वह भी जैसे-जैसे पद खाली होंगे, उसी हिसाब से उन्हें प्रमोशन का लाभ मिलेगा।