23 साल की Shivani ने लड्डू गोपाल से किया विवाह

स्वतंत्र समय, ग्वालियर

ग्वालियर की 23 साल की शिवानी ( Shivani ) परिहार ने अपना बाकी का जीवन भगवान लड्डू गोपाल के चरणों में अर्पित कर दिया। बुधवार शाम उन्होंने भगवान के साथ विवाह किया। बारात वृंदावन (मथुरा) से आई। पीतल के बाल रूपी कृष्ण को दूल्हे की तरह श्रृंगार करके पंडित, साधु, संत और कृष्ण भक्त लेकर आए। गुरुवार को शिवानी वृंदावन के लिए विदा हो गईं। उन्होंने बताया, 4-5 दिन बाद दूसरी विदाई होगी, इसके एक महीने बाद फिर वृंदावन जाऊंगी। वहां 4 – 5 साल रहकर अध्ययन करूंगी। भागवत और शिव पुराण पढ़ूंगी। मैं शिव जी को भी बहुत मानती हूं। शिवानी ने एम.काम किया है। उन्होंने लड्डू गोपाल को हाथ लगाकर मांग में सिंदूर भरा, तब वे यह भजन भी गुनगुना रही थीं।

Shivani को वृंदावन से आए पंडितों ने सुनाई कृष्ण की वंशावली

विवाह कैंसर पहाड़ी पर बने शिव मंदिर में हुआ। वृंदावन और ग्वालियर के पंडितों ने साथ मिलकर विवाह की रस्में करवाईं। ग्वालियर के दामाद लड्डू गोपाल को द्वारचार कराया। मंडप में शिवानी ( Shivani ) का कन्यादान उन्हें बेटी की तरह मानने वाले गौरव शर्मा और उनकी पत्नी ने किया। पुजारियों के मंत्रोच्चार के बीच इस विवाह की खासियत यह रही कि फेरों के वक्त वृंदावन से आए पंडितों ने कृष्ण की वंशावली सुनाई। शिवानी ने कहा, मैंने 7 साल पहले भगवान लड्डू गोपाल के साथ विवाह करने का संकल्प लिया ।