इंदौर के नंदलालपुरा इलाके में बुधवार शाम एक गंभीर घटना हुई, जब लगभग 24 किन्नरों ने सामूहिक रूप से जहर पी लिया। सभी को तुरंत एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, सभी की हालत फिलहाल सुरक्षित और खतरे से बाहर बताई जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह कदम दो गुटों के आपसी विवाद के चलते उठाया गया।
जहरीले पदार्थ का सेवन और पुलिस की जांच
एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने बताया कि घटना की सूचना पंढरीनाथ थाना क्षेत्र से मिली थी। प्रारंभिक जांच में पता चला कि किन्नरों ने फिनायल नामक पदार्थ का सेवन किया। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उन्होंने इसे पीने का निर्णय क्यों लिया। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है, और सीएमएचओ को सभी प्रभावितों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए गए हैं।
एमवाई अस्पताल में हाई अलर्ट, ICU में भर्ती
सूचना मिलते ही एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. अरविंद घनघोरिया एमवाय अस्पताल पहुंचे और हालात का जायजा लिया। एडिशनल डीसीपी दिशेष अग्रवाल ने बताया कि घटना के समय किन्नरों के डेरे में हंगामा भी हुआ था। पुलिस ने थाना प्रभारी पंढरीनाथ और एसपी सराफा के नेतृत्व में बल के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति नियंत्रण में ली।
आत्मदाह की कोशिश करने वाले किन्नर
घटना के दौरान अस्पताल के बाहर चार किन्नरों ने पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह करने का प्रयास किया, जिसे पुलिस ने रोक लिया। इस दौरान अस्पताल और आसपास के क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया।
किन्नरों के दो गुटों में संपत्ति विवाद
जानकारी मिली है कि इस घटना के पीछे किन्नरों के दो गुटों के बीच संपत्ति और गादी को लेकर विवाद है। पायल और सीमा गुरु के समर्थक कई बार आमने-सामने आ चुके हैं। इस मामले में सीपी संतोष सिंह ने एसआईटी का गठन किया था, लेकिन तीन महीने बाद भी कोई ठोस परिणाम नहीं निकला। पहले इस जांच का नेतृत्व डीसीपी ऋषिकेश मीणा कर रहे थे, लेकिन उनके ट्रांसफर के बाद एसआईटी निष्क्रिय हो गई।
पिछले विवाद और रेप का मामला
इससे पहले नंदलालपुरा क्षेत्र की एक किन्नर ने दो मीडियाकर्मियों के खिलाफ रेप और धमकी का मामला दर्ज कराया था। पीड़ित किन्नर का आरोप है कि 30 मई 2025 को उसके डेरे के गुरु के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद आरोपी पंकज जैन और उसका साथी अक्षय डेरे पर आए और उस पर जबरन संबंध बनाने का दबाव डाला। मना करने पर समाज को बदनाम करने और पुलिस कार्रवाई में एनकाउंटर कराने की धमकी दी गई।
पीड़ित ने बताया कि पंकज ने उसे पहली मंजिल पर ले जाकर जबरन संबंध बनाए और मारपीट भी की। बाद में धमकी दी कि अगर उसने यह बात किसी को बताई तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। इस घटना के बाद पीड़ित ने अपने गुरु को जानकारी दी और मंगलवार को थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई।