PNB में 2,434 करोड़ का घोटाला, SREI कंपनियों पर लोन फ्रॉड का आरोप

देश के प्रमुख सरकारी बैंकों में शामिल पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने हाल ही में बैंकिंग सेक्टर में हलचल पैदा कर दी है। बैंक ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को जानकारी दी कि उसे SREI ग्रुप की दो कंपनियों – SREI इक्विपमेंट फाइनेंस और SREI इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस – से जुड़े 2,434 करोड़ रुपये के लोन फ्रॉड का पता चला है। बैंक के अनुसार, SREI इक्विपमेंट फाइनेंस से जुड़े फ्रॉड की राशि करीब 1,241 करोड़ रुपये है, जबकि SREI इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस से जुड़े मामले में लगभग 1,193 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

सकारात्मक पहलू यह है कि PNB ने दोनों ही मामलों के लिए 100% प्रोविजन पहले ही कर लिया है, जिससे बैंक की फाइनेंशियल सेहत पर इसका कोई प्रत्यक्ष असर नहीं पड़ेगा।

NCLT के जरिए हुआ समाधान

SREI ग्रुप की इन दोनों कंपनियों के मामले कॉरपोरेट इनसॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन प्रोसेस (CIRP) के तहत नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) में गए थे। इसके बाद समाधान प्रक्रिया को मंजूरी भी मिल गई। अगस्त 2023 में नेशनल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी (NARCL) की योजना के तहत इन कंपनियों के बोर्ड का पुनर्गठन किया गया।

SREI ग्रुप का परिचय और संकट

SREI ग्रुप ने 1989 में फाइनेंस सेक्टर में प्रवेश किया था और खासतौर पर कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट फाइनेंस में अपनी मजबूत स्थिति बनाने में कामयाब रहा। लेकिन समय के साथ गलत वित्तीय प्रबंधन और भारी डिफॉल्ट के चलते अक्टूबर 2021 में कंपनी दिवालिया प्रक्रिया का सामना करने पर मजबूर हुई।

PNB की मौजूदा वित्तीय स्थिति

PNB ने बताया कि सितंबर तिमाही तक बैंक का कुल प्रोविजन 643 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की तुलना में अधिक है। बैंक का प्रोविजन कवरेज रेश्यो अब बढ़कर 96.91% हो गया है, जो बैंक की एसेट क्वालिटी के लिए सकारात्मक संकेत माना जा रहा है।

शेयर बाजार पर असर

इस खुलासे से पहले PNB का शेयर 120.35 रुपये पर बंद हुआ, जो कि पिछले दिन की तुलना में 0.50% की हल्की गिरावट दर्शाता है। हालांकि, साल की शुरुआत से अब तक स्टॉक में करीब 17% की बढ़त दर्ज की गई है। पिछले तीन वर्षों में, PNB के स्टॉक ने 144% का रिटर्न दिया है। बैंक का मार्केट कैप 1,39,007 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है।
Panjab Nation Bank