उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल में वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर बड़े सुधार कार्य शुरू किए जा रहे हैं। इस काम के तहत वर्तमान वॉशेबल एप्रन को हटाकर नई गिट्टी रहित पटरी बिछाई जाएगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह काम 25 नवंबर से शुरू होकर 8 जनवरी तक चलेगा। इस दौरान प्लेटफार्म और संबंधित रेलवे ट्रैकों पर काम के कारण यात्री ट्रेनों के संचालन में बाधा आएगी। यात्रियों से कहा गया है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले रेलवे द्वारा जारी किए गए अलर्ट और ट्रेन टाइम टेबल की जांच अवश्य करें।
रद्द होने वाली प्रमुख ट्रेनें
इस प्लेटफार्म सुधार कार्य के चलते कई महत्वपूर्ण ट्रेनें रद्द रहेंगी। इनमें प्रमुख ट्रेनें निम्नलिखित हैं:
• 64618 ललितपुर-बीना मेमू
• 64617 बीना-ललितपुर मेमू
• 05073 बेंगलुरु सिटी-लालकुआं
• 05074 लालकुआं-बेंगलुरु सिटी
• 07363 हुबली-योग नगरी ऋषिकेश
• 07364 योग नगरी ऋषिकेश-हुबली
• 05559 रक्सौल-उधना
• 05560 उधना-रक्सौल
• 06597 यशवंतपुर-योग नगरी ऋषिकेश
• 06598 योग नगरी ऋषिकेश-यशवंतपुर
• 09043 बांद्रा टर्मिनस-बरहनी
• 09044 बरहनी-बांद्रा टर्मिनस
• 07075 हैदराबाद-गोरखपुर
• 07076 गोरखपुर-हैदराबाद
यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे इन ट्रेन सेवाओं के विकल्प और रेलवे द्वारा घोषित वैकल्पिक व्यवस्था की जानकारी ले लें।
बदले हुए मार्ग पर चलेंगी कुछ ट्रेनें
कुछ लंबी दूरी की ट्रेनें अपने मूल मार्ग के बजाय वैकल्पिक मार्ग पर संचालित की जाएंगी। इसमें प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं:
• 12172 हरिद्वार-लोकमान्य तिलक टर्मिनस
• 22456 कालका-साईनगर शिरडी
• 12214 दिल्ली सराय रोहिल्ला-यशवंतपुर
• 12754 हजरत निजामुद्दीन-नांदेड़
• 16318 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-कन्याकुमारी
• 20494 चंडीगढ़-मदुरै
• 16032 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-चेन्नई सेंट्रल
• 16788 श्री माता वैष्णो देवी कटरा तिरुनेलवेली
• 14314 बरेली-लोकमान्य तिलक टर्मिनस
• 14320 12162 तिलक बरेली-इंदौर साप्ताहिक
• 22706 जम्मू तवी-तिरुपति
• 12752 जम्मू तवी-नांदेड़
• 22408 हजरत निजामुद्दीन-अंबिकापुर
• 11078 जम्मू तवी-पुणे
• 09466 दरभंगा-अहमदाबाद और अहमदाबाद-दरभंगा
• 09465 22129 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-अयोध्या कैंट और 22130 अयोध्या कैंट-लोकमान्य तिलक टर्मिनस
• 04156 उधना-सूबेदारगंज
• 09189 मुंबई सेंट्रल-कटिहार
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की जांच कर लें।
त्योहारों के मौके पर विशेष ट्रेनें
रेलवे ने दशहरा, दिवाली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की सुविधा और बढ़ी हुई यात्रा मांग को देखते हुए विभिन्न गंतव्यों के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। ये स्पेशल ट्रेनें भोपाल मंडल के विभिन्न स्टेशनों से होकर गुजरेंगी।
उदाहरण के लिए, 09033 उधना-बरौनी स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को उधना से 20:35 बजे प्रस्थान करेगी और यह सेवा 07 अक्टूबर तक चलेगी। इन स्पेशल ट्रेनों का उद्देश्य उन यात्रियों को राहत देना है, जिनकी नियमित ट्रेनें प्लेटफार्म सुधार कार्य के कारण प्रभावित होंगी।