दतिया में शुरू हुआ 3 दिवसीय फाग महोत्सव | हर साल गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के संरक्षण में संपन्न होता है कार्यक्रम

बॉलीवुड के प्रख्यात गायक अंकित तिवारी ने दी प्रस्तुति। गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा के सुपुत्र डॉ सुकर्ण मिश्रा, दतिया कलेक्टर संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

आशुतोष मिश्रा / दतिया- दतिया में तीन दिवसीय फाग महोत्सव का आगाज हो गया है । गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के संरक्षण मे यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। तीन दिवसीय फाग महोत्सव के पहले दिन फाग गायन पूर्णिमा चतुर्वेदी द्वारा प्रस्तति दी गयी उसके बाद बॉलीवुड के प्रख्यात गायक अंकित तिवारी ने अपने गीतों की प्रस्तुति दी है।

बता दे साल के हर त्यौहार पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहते हैं। मध्य प्रदेश संस्कृति विभाग के द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ।

कार्यक्रम का शुभारंभ दतिया कलेक्टर संजय कुमार , पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ एवं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के पुत्र सुकर्ण मिश्रा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। अंकित तिवारी की प्रस्तुति पर श्रोता जमकर झूमते हुए दिखाई दिए । कार्यक्रम स्थानीय स्टेडियम प्रांगण में आयोजित किया गया । कार्यक्रम में अंकित तिवारी द्वारा बॉलीवुड के गानों के साथ समा बांध दिया। कार्यक्रम में प्रतिवर्ष स्थानीय प्रतिभाओं का सम्मान किया जाता है जिसके चलते फाग महोत्सव के पहले दिन शिक्षा क्षेत्र में अपना विशेष योगदान देने वाले सेवानिवृत्त शिक्षक अनिल तिवारी, समाज सेवा में जयराम दास तलरेजा, जगदीश कुशवाह, मुन्ना खां जी का प्रशस्ति पत्र श्रीफल एवं शॉल भेंट कर सम्मान किया गया।

आज 11 मार्च म्युजिकल बॉलीवुड नाईट में बॉलीवुड की प्रसिद्ध गायिका ममता शर्मा व नृत्य नाटिका प्रीति तिवारी अपनी प्रस्तुति से दतिया की जनता में उमंग व जोश भरने का प्रयास करेगी। इसी के साथ ही 12 मार्च को अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जावेगा जिसमें ख्याति प्राप्त हास्य कवि अपनी कविताओं के माध्यम से हसाने का काम करेगे।
कार्यक्रम के दौरान दतिया कलेक्टर संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य, एसडीओपी प्रियंका मिश्रा, एसडीओपी भांडेर कर्णिक श्रीवास्तव, जगत शर्मा,मनिंदर सिंह,कपिल मुड़िया सहित आयोजन समिति के पदाधिकारी,दर्शकगण अधिकारीगण आदि उपस्थित थे । सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा।