क्राईम ब्रांच तथा थाना कोतवाली एवं थाना पाटन पुलिस की कार्यवाही,3 वाहन चोर को गिरफ्तार किया गया.
संजय गुप्ता/जबलपुर- पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को द्वारा लूट, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों एवं पूर्व में पकडे गए संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच तथा घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुए चोरी गए मशरूका की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री गोपाल खाण्डेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री प्रभात शुक्ला, एसडीओपी पाटन सुश्री सारिका पाण्डे के मार्गदर्शन मे क्राईम ब्रांच तथा थाना कोतवाली एवं पाटन की संयुक्त गठित टीम द्वारा 3 शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर चुराये हुये 8 दुपहिया वाहन कीमती लगभग 4 लाख रूपये के जप्त किये गये है।
1- क्राईम ब्रांच एवं कोतवाली पुलिस द्वारा विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर सुजल खनौरिया उम्र 19 वर्ष निवासी गलगला टोरिया दुर्गा मंदिर के पास एवं अर्जुन सोनकर उम्र 23 वर्ष निवासी गुरंदी बाजार को चोरी की 1 मोटर सायकिल एवं 1 एक्टीवा के साथ रंगे हाथ पकडा गया पूछताछ पर उक्त मोटर सायकिलें कोतवाली क्षेत्र से चोरी करना स्वीकार किया, तस्दीक पर दोनों मोटर सायकिले थाना कोतवाली में अपराध क्रमाक 38/23 एवं 40/23 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध होना पाया गया। सघन पूछताछ पर दोनों ने अलग-अलग क्षेत्रे से चुराई हुई 4 मोटर सायकिलें अपने घर में छिपाकर रखना स्वीकार किये, सुजल एवं अर्जुन की निशादेही पर चुराई हुई 4 मोटर सायकिलें जप्त करते हुये दोनों के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा 41(1-4)जाफौ/379 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुये प्रकरण विवेचना मे लिया गया।
उल्लेखनीय भूमिका- वाहन चोर को गिरफ्तार कर चुराये हुये दुपहिया वाहन जप्त करने में उप निरीक्षक नवल सिंह परस्ते , सहायक उप निरीक्षक नारायण सिंह, एवं क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक सादिक अली, नीरज तिवारी, बालगोविंद शर्मा, प्रभात परिहार, आरक्षक जय प्रकाश तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।
2- क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बलेखेडा (कटरा) में खेरमाई मंदिर के पास एक युवक सुपर स्प्लैण्डर मोटर सायकिल जिसमें रजिस्ट्रेश नम्बर एमपी 20 एमआई 4532 लेकर खड़ा है बहुत ही कम कीमत में बेचने की बात कर रहा है, सम्भवतः मोटर सायकिल चोरी की है। सूचना पर थाना पाटन पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से ग्राम बेलखेडा में मुखबिर के बताये स्थान खेरमाई मंदिर के पास दबिश दी, एक युवक बताये हुये नम्बर की मोटर सायकिल लिये दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकडा गया एवं नाम पता पूछा तो अपना नाम गणेश सिंह लोधी पिता साहब सिंह लोधी उम्र 20 वर्ष निवासी कटरा बेलखेडा बताया, मोटर सायकिल के दस्तावेज मांगे गये तो पास मे न होना बताते हुये उक्त मोटर सायकिल शहपुरा से चोरी करना स्वीकार किया जिसे चोरी की मोटर सायकिल सहित थाने लाया गया एवं सघन पूछताछ की गयी तो एक जुपिटर स्कूटी चोरी की घर की गली में छिपाकर रखना बताया, गणेश सिंह लेधी की निशादेही पर घर की गली में छिपाकर रखी हुई टीव्ही एस जुपिटर रजिस्टेशन क्रमांक एमपी 34 एमजी 6894 को जप्त करते हुये गणेश लोधी के विरूद्ध थाना पाटन में धारा 41(1-4)जाफौ/379 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुये प्रकरण विवेचना मे लिया गया।
उल्लेखनीय भूमिका – वाहन चोर को गिरफ्तार कर चुराये हुये दुपहिया वाहन जप्त करने मे उप निरीक्षक आकाश दीप, आरक्षक अनुराग, रामगोपाल एवं क्राईम ब्रांच, के सहायक उप निरीक्षक मृदुलेश शर्मा, प्रधान आरक्षक मानस उपाध्याय, शेष नारायण, आरक्षक मुकेश की सराहनीय भूमिका रही।