बोरेवेल में गिरी 3 साल की मासूम | बिजावर थाना क्षेत्र के घटना

29
बोरेवेल में गिरी 3 साल की मासूम
बोरेवेल में गिरी 3 साल की मासूम

बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, बचाव में लगा जिला प्रशासन

मुर्सलिम खान / छतरपुर – बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम नैंसी विश्वकर्मा, पुलिस बचाव में लगी, घटना बिजावर थाणा क्षेत्र की है कुछ दिन पहले ही कलेक्टर संदीप जी ने दिए थे बोरेवेल को बंद करने के निर्देश जिन पर कोई कार्यवाही नही हुए और आदेश बेअसर साबित हुए | अगर प्रशासन समय पर आदेश पर अमल करता तो आज ये घटना नहीं होती