300 यात्रियों की बची जान, इमरजेंसी में लेंड की एयर इंडिया की फ्लाइट

एयर इंडिया की फ्लाइट से फ्यूल लीक होने लगा जिसकी वजह से इमरजेंसी लेंडिंग करनी पड़ी.

बुधवार को अमेरिका से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट को तकनिकी खराबी के चलते, फ्लाइट को स्वीडेन के स्टॉकहोम में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। फ्लाइट में 300 यात्री सवार थे और सभी यात्री सुरक्षित है.

DGCA के अनुसार एयर इंडिया के बोइंग 777-300ER फ्लाइट ने अमेरिका के नेवार्क से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी, तभी विमान के इंजन-2 से ड्रेन मास्ट से फ्यूल लीक होने लगा. जिसकी वजह से एक इंजन को बंद करना पड़ा. जिसके बाद विमान को सफ़र के बिच में ही स्टॉकहोम एयरपोर्ट में सुरक्षित उतरवाना पड़ा.