स्वतंत्र समय, सागर
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सुनील कुमार शुक्ला ने प्रवर्तन अमले के साथ निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशानुसार जिन वाहनों में विभिन्न दलों के पदाधिकारियों द्वारा अनाधिकृत रूप से हूटर, सायरन, सर्च लाईट एवं नेम प्लेट का उपयोग किया जा रहा है उनके विरूद्ध चालानी कार्यवाही की।
आरटीओ ने बुधवार को बहेरिया तिराहा एवं शहरी क्षेत्र में लगभग 68 वाहनों को चैक किया जिनमें से 32 वाहनों में विभिन्न दलों के पदाधिकारियों द्वारा अनाधिकृत रूप से हूटर, सायरन, सर्च लाईट, ओव्हरलोड एवं नेम प्लेट का उपयोग करते पाये गयेए जिन्हें मौके पर निकलवाये गये। साथ ही उक्त 32 वाहनों के विरूद्ध मोटरयान अधिनियम के तहत् चालानी कार्यवाही कर 18500 रु. जुर्माना वसूल कर छोड़ा गया। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने समस्त वाहनस्वामियों को हिदायत दी है कि वे अपने वाहनों के संचालन के दौरान वाहन से संबंधित समस्त दस्तावेज अनिवार्य रूप से साथ में रखे। यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।