इंदौर मैनेजमेंट एसोसिएशन (आईएमए) द्वारा आयोजित इंटरनेशनल मैनेजमेंट कॉन्क्लेव एक बार फिर 32वीं बार बड़े उत्साह के साथ आयोजित होने जा रहा है। इस कॉन्क्लेव का आयोजन 21 और 22 फरवरी 2025 को होगा, और इस बार इसका थीम है: ‘उद्यमेन हि सिद्ध्यन्ति’ – (Strive, Drive, and Thrive)।
इस वर्ष आईएमए का ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2025’ नादिर गोदरेज, अध्यक्ष, गोदरेज इंडस्ट्रीज ग्रुप, को उनके कॉर्पोरेट योगदान और नेतृत्व के लिए प्रदान किया जाएगा।
आईएमए इंटरनेशनल मैनेजमेंट कॉन्क्लेव 2025, मध्य भारत के प्रमुख कॉर्पोरेट कॉन्क्लेव में से एक माना जाता है। इस कॉन्क्लेव में उद्योगपति, कॉर्पोरेट प्रोफेशनल्स, मैनेजमेंट कॉलेज के डायरेक्टर्स, स्टार्टअप्स, छात्रों और एसोसिएशन के सदस्य बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे हैं। इस बार एसोसिएशन ने महिलाओं के भागीदारों को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष डिस्काउंट भी उपलब्ध कराए हैं।
कॉन्क्लेव में कई प्रमुख वक्ता शामिल होंगे जिनमें बिज़नेस लीडर्स, फाइनेंस, बैंकिंग, इकोनॉमिक एडवाइजरी, मार्केटिंग, स्टार्टअप्स, वेंचर कैपिटलिस्ट, आध्यात्मिक और प्रेरणादायक गुरु, स्वास्थ्य और कल्याण के विशेषज्ञ भी शामिल हैं।
इसमें शामिल होने वाले प्रमुख वक्ताओं में नादिर गोदरेज, राकेश बियानी,राजदीप गुप्ता, श्रीकांत बालासुब्रमणियम, ज़िग्नेश केनिया जैसे लोग शामिल हैं।
कॉन्क्लेव में लगभग 1500 लोग भाग लेंगे, जो विभिन्न क्षेत्रों से होंगे, जिसमें औद्योगिक क्षेत्र, शिक्षाक्षेत्र, प्रोफेशनल्स और छात्र भी शामिल होंगे। इंदौर मैनेजमेंट एसोसिएशन, 1963 से इंदौर में स्थापित है और यह ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन, नई दिल्ली का इंदौर चैप्टर है। यह एसोसिएशन 17 बार बेस्ट लोकल मैनेजमेंट अवार्ड प्राप्त कर चुका है।
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में आईएमए के अखिलेश राठी, नवीन खंडेलवाल, सपना शाह, अश्विन पलसीकर, सचिव चानी त्रिवेदी, गौरव सोजतिया, अखिलेश खंडेलवाल और अंश आनंद उपस्थित थे। सभी ने पत्रकारों के साथ संवाद किया।