4 अलग-अलग स्थानों से होगा रोड स्वीपिंग मशीनों का संचालन, निगम आयुक्त ने दिए निर्देश

 स्वतंत्र समय, भोपाल
शहर के मुख्य मार्गों की साफ-सफाई व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने हेतु रोड स्वीपिंग मशीनों का संचालन अब 04 अलग-अलग स्थानों से किया जाएगा। निगम आयुक्त श्री फ्रैंक नोबल ए के निर्देश पर निगम के चारों प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारियों को उनके अधीनस्थ जोन क्षेत्रों के मुख्य मार्गों की सफाई हेतु एक-एक रोड स्विपिंग मशीन आवंटित की गई है। प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारियों ने निगम आयुक्त के निर्देश के परिपालन में पृथक-पृथक रूट पर रोड स्वीपिंग मशीनों के माध्यम से मुख्य मार्गों की सफाई प्रारंभ भी कर दी है। निगम आयुक्त श्री फ्रैंक नोबल एक द्वारा गत दिवस स्वच्छता संबंधी नोडल अधिकारियों की बैठक में दिए गए निर्देशों के परिपालन में मुख्य मार्गों की साफ-सफाई व्यवस्था और अधिक बेहतर ढंग से सुनिश्चित कराने हेतु निगम में उपलब्ध 04 रोड स्वीपिंग मशीनों को प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारियों को आवंटित किया गया है। रोड स्विपिंग मशीनों के सुचारू संचालन के दृष्टिगत जोन क्र. 05, 06, 07, 08, 10 एवं 21 के मुख्य मार्गों की सफाई हेतु प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी श्री राजीव सक्सेना को एक रोड स्विपिंग मशीन आवंटित की गई है जबकि जोन क्र. 14, 15, 16, 18 एवं 19 के लिए प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी श्री राकेश शर्मा को, जोन क्र. 01, 02, 03, 04 एवं 20 के लिए प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी श्री रविकांत औदिच्य को तथा जोन क्र. 09, 11, 12, 13 एवं 17 के लिए प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी श्री विजेन्द्र गुप्ता को एक-एक रोड स्वीपिंग मशीन आवंटित की गई है। निगम आयुक्त ने निर्देशित किया है कि प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी अपने निर्देशन में रोड स्वीपिंग मशीनों के रूट चार्ट तैयार कर मशीनों का संचालन तत्काल प्रारंभ करें। निगम आयुक्त ने रोड स्वीपिंग मशीनों में जीपीएस स्थापित करने के निर्देश भी दिए गए है। निगम आयुक्त के निर्देश पर रोड स्वीपिंग मशीनों के माध्यम से मुख्य मार्गों की सफाई कार्य पृथक-पृथक रुट पर प्रारम्भ कर दिया गया है।
शहर में मुख्य मार्गो की साफ-सफाई हेतु पूर्व में एक ही स्थान से रोड स्वीपिंग मशीने जो की संचालित होती थी जिन्हें अब चार प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारियों के मध्य विभाजित किया गया। प्रत्येक स्वास्थ्य अधिकारी को एक रोड स्वीपिंग की जिम्मेदारी दी गई है जिसके अंतर्गत मुख्य मार्गों की रात्रिकाल में सफाई रोड स्वीपिंग मशीन के माध्यम से की जावेगी। इस प्रकार की व्यवस्था से मुख्य मार्गों, डिवाइडर एवं सेंट्रलवर्ज आदि पर एकत्र होने वाली धूल को रात्रिकाल में साफ किया जाएगा और निकट भविष्य में शहर के मुख्य मार्गों की साफ-सफाई व्यवस्था बेहतर से बेहतर होगी और धूल पर भी अंकुश लगेगा साथ ही नागरिकों को तथा वाहन चालकों को डस्ट आदि का सामना नहीं करना पडेगा।