अगस्त के महीने में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये 7 जगह, फोटो देख आपका भी मन ललचाएगा!

Best Places To Visit In August: अगर आप अगस्त के महीने में घूमने का प्लान बना रहे हैं लेकिन डेस्टिनेशन को लेकर कंफ्यूजन में हैं, तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं! हम आपके लिए लेकर आए हैं भारत की चार ऐसी शानदार जगहों की लिस्ट, जहां अगस्त में घूमना एक सपने जैसा अनुभव हो सकता है। मॉनसून की बारिश, हरियाली, झरने और शांत वातावरण, सबकुछ मिलेगा एक साथ!

मेघालय
अगर आप वाकई मॉनसून की असली खूबसूरती देखना चाहते हैं तो उत्तर-पूर्व भारत का मोती मेघालय जरूर जाएं। अगस्त के महीने में यहां का मौसम इतना सुहाना होता है कि आप खुद को बादलों के बीच महसूस करेंगे। चेरापूंजी, शिलॉन्ग और डबल डेकर रूट ब्रिज जैसी जगहें मन मोह लेती हैं।

पंचगनी
महाराष्ट्र का हिल स्टेशन पंचगनी, फोटोग्राफी लवर्स और नेचर के दीवानों के लिए परफेक्ट जगह है। अगस्त में यहां की घाटियां हरियाली से भर जाती हैं, जिससे लगता है जैसे आप किसी फिल्मी लोकेशन पर हैं। शुद्ध हवा, झरने और शांत वातावरण इसे मॉनसून में घूमने के लिए आदर्श बनाते हैं।

कुर्ग
कर्नाटक का कुर्ग यानी ‘कॉफी का देश’, अगस्त में और भी हसीन नजर आता है। यहां के कॉफी बागान, धुंध से ढके पहाड़ और बरसात में उफनते झरने आपका दिल जीत लेंगे। रोमांच के शौकीनों के लिए यहां रिवर राफ्टिंग भी एक बड़ा आकर्षण है।

वायनाड
अगर आप सुकून और नेचर दोनों चाहते हैं तो वायनाड से बेहतर कोई जगह नहीं। यहां अगस्त में हरियाली की चादर बिछ जाती है, झरने पूरे शबाब पर होते हैं और चाय-बागानों की खूशबू हवा में तैरती है। ट्री हाउस में रुकने का मौका मिले तो मिस मत कीजिए, ये एक्सपीरियंस जिंदगी भर याद रहेगा।