करण जौहर का नया रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ इन दिनों अमेजन प्राइम वीडियो पर खूब धूम मचा रहा है. 12 जून को पहला एपिसोड आने के बाद से ही शो को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. अब तक चार एपिसोड रिलीज हो चुके हैं, और हर एपिसोड में दर्शकों को नए ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं.
दर्शकों को पसंद आ रहे हैं सस्पेंस और गद्दारी के खेल
इस शो की खासियत है इसका कांसेप्ट – इसमें कंटेस्टेंट्स को गद्दार (Traitor) और वफादार (Faithful) के रूप में बांटा गया है, लेकिन ये पहचान गुप्त होती है. सभी मिलकर एक मिशन पूरा करते हैं, लेकिन गद्दार हर बार किसी को चुपचाप एलिमिनेट कर देता है. इसके अलावा बाकी कंटेस्टेंट्स मिलकर वोटिंग के जरिए किसी एक को शो से बाहर भी कर सकते हैं, जिसे वे गद्दार समझते हैं.
चौथे एपिसोड में दिखा बड़ा ड्रामा
19 जून को आए एपिसोड 4 में महीप कपूर और रैपर रफ्तार के बीच काफी कन्फ्यूजन देखने को मिला. शो में यह तय करना मुश्किल हो गया था कि इनमें से कौन गद्दार है. रफ्तार की बहस करने की आदत ने उन्हें शक के घेरे में डाला, लेकिन महीप पर भी कई लोगों ने ऊंगलियां उठाईं. अंत में हुई वोटिंग में महीप कपूर को सबसे ज्यादा वोट मिले और उन्हें बाहर कर दिया गया. यह शो का पहला बड़ा एलिमिनेशन था.
गद्दारों की चाल और सस्पेंस ने जीता दिल
इस एपिसोड में सिर्फ महीप ही नहीं, बल्कि एक के बाद एक चार खिलाड़ियों का सफर खत्म हो गया, जिससे शो का रोमांच और भी बढ़ गया. हर बार की तरह इस बार भी गद्दारों ने अपनी चालों से दर्शकों को चौंका दिया. इस गेम में सिर्फ दिमाग नहीं, बल्कि भरोसे और शक की एक जंग चल रही है, जो इसे और दिलचस्प बनाती है.
क्या है आगे?
अब सबकी नजरें एपिसोड 5 पर टिकी हैं, जिसमें नए टास्क, नई गद्दारी और नई रणनीतियां सामने आएंगी. करण जौहर की होस्टिंग भी शो में जान डाल रही है. ‘द ट्रेटर्स’ एक ऐसा रियलिटी शो बन चुका है जो हर हफ्ते सस्पेंस, गद्दारी और इमोशन की नई कहानी लेकर आ रहा है।