Monsoon Makeup Hacks: चिपचिपी गर्मी में पानी की तरह बहने लगता है मेकअप, फॉलो करें ये 5 आसान ट्रिक्स; 24 घंटे तक रहेगा ग्लो!

Monsoon Makeup Hacks: मानसून का मौसम जितना सुकून देता है, उतना ही मेकअप लवर्स के लिए परेशानी भी बन जाता है। बारिश के मौसम में सबसे बड़ी चुनौती होती है मेकअप को चेहरे पर टिकाना न ज्यादा पसीना आए, न चेहरा चिपचिपा लगे और न ही स्किन पर केकी लेयर नजर आए। लेकिन घबराइए मत! कुछ आसान से मेकअप ट्रिक्स अपनाकर आप इस ह्यूमिड मौसम में भी फ्रेश और ग्लोइंग लुक पा सकती हैं। जानिए कैसे

फिटकरी पानी से करें चेहरा साफ
अगर आपकी स्किन पर ज्यादा पसीना आता है, तो मेकअप से पहले फिटकरी के पानी से चेहरा साफ करें। चाहें तो फिटकरी को हल्के पानी से धोकर सीधे चेहरे पर हल्के-हल्के रगड़ें। इससे स्किन के पोर्स टाइट हो जाएंगे और पसीना कम निकलेगा। इसके बाद मॉइश्चराइजर लगाएं और बाकी मेकअप करें।

सेटिंग स्प्रे का करें डबल यूज
ज्यादातर लोग सेटिंग स्प्रे को मेकअप के आखिर में लगाते हैं, लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसे मॉइश्चराइजर के बाद भी चेहरे पर स्प्रे करना चाहिए। इससे स्किन का बेस स्मूद होता है और फाउंडेशन लंबे समय तक टिका रहता है। हां, मेकअप पूरा होने के बाद दोबारा सेटिंग स्प्रे लगाना न भूलें।

वाटर-बेस्ड प्रोडक्ट
मानसून में ऑयल-बेस्ड प्रोडक्ट्स आपकी स्किन को और ज्यादा चिपचिपा बना सकते हैं। इसलिए इस मौसम में वाटर-बेस्ड फाउंडेशन या प्राइमर यूज करें। खासकर ऑयली स्किन वालों को ये ट्रिक जरूर अपनानी चाहिए ताकि स्किन फ्रेश और नॉन-ग्रीसी दिखे।

फेस पाउडर
फाउंडेशन के बाद हल्का फेस पाउडर या कॉम्पैक्ट पाउडर जरूर लगाएं। इससे स्किन का एक्स्ट्रा मॉइश्चर सोख लिया जाता है और मेकअप लंबे समय तक टिकता है। साथ ही ये चेहरे पर ग्लो भी बनाए रखता है।