Video: ‘भाई हो तो ऐसा…’, 4 साल का मासूम बच्चा बना बहन का बॉडीगार्ड, कुत्ते से बचाने के लिए लगा दी जान की बाजी

Boy Protects Her Sister: भाई-बहन का रिश्ता दुनिया में सबसे खूबसूरत और अनमोल माना जाता है। यही रिश्ता देखने को मिला एक वायरल वीडियो में, जिसमें महज 4 साल का बच्चा अपनी बहन की जान बचाता दिख रहा है। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोगों को भावुक भी कर रहा है और प्रेरित भी।

क्या है वीडियो में?
वीडियो में देखा जा सकता है कि ठंड के मौसम में एक छोटा बच्चा अपनी बहन को चादर में लपेटे हुए सड़क पर ले जा रहा है। तभी अचानक एक स्ट्रीट डॉग उनके सामने आ जाता है, जो हमला करने की कोशिश करता है। लेकिन बच्चा डरने की बजाय बहन को पीछे करता है और खुद डॉग से भिड़ जाता है। वह डॉग की ओर दौड़ता है और डांटकर उसे भगा देता है। इस दौरान उसका आत्मविश्वास और बहन के प्रति प्यार देखकर हर किसी की आंखें नम हो गईं।

सोशल मीडिया पर मच गया तहलका
यह वीडियो इंस्टाग्राम पेज punjabi_industry_ से शेयर किया गया है। वीडियो ने देखते ही देखते हजारों लाइक्स और लाखों व्यूज हासिल कर लिए हैं। लोग इस मासूम बच्चे की बहादुरी की तारीफ करते नहीं थक रहे। एक यूजर ने लिखा, ‘इतनी छोटी उम्र में ऐसा साहस, सच में देश को ऐसे बच्चों पर गर्व है।’ दूसरे ने कहा, ‘यह वीडियो रुला भी रहा है और सिखा भी रहा है कि बहन के लिए भाई कुछ भी कर सकता है।’

क्यों है यह वीडियो खास?
वीडियो दिखाता है कि सच्चा प्यार उम्र नहीं देखता।यह एक प्रेरणादायक मिसाल है कि मुश्किल समय में कैसे डटकर सामना करना चाहिए। बच्चों से भी हम कई बार बहादुरी और इंसानियत सीख सकते हैं।