चाट खा रहे किसान के थैले से 40 हजार गायब | बेख़ौफ़ होकर घटना को अंजाम डे रहे है शातिर चोर

कृषि उपज मंडी में अनाज बेचने के बाद बड़ी बजरिया में चाट खा रहे एक किसान के थैले से ₹40 हजार किए गायब सीसीटीवी कैमरे में घटना हो गई पूरी कैद

राजेश बबेले/बीना – बीना शहर में चोरी करने वाले चोरों के हौसले आज भी बुलंद है चोर बेखौफ होकर घटना को अंजाम देकर रफूचक्कर हो जाते हैं ऐसी ही एक घटना कृषि उपज मंडी में अनाज बेचने के बाद बड़ी बजरिया में चाट खा रहे एक किसान के थैले से 40 हजार रुपए गायब हो गए । वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई है । पीड़ित किसान ने इसकी रिपोर्ट बीना थाने में दर्ज कराई है ।

पिछले एक सप्ताह में अब यह दूसरी घटना कृषि उपज मंडी में उपज की आवक शुरू होते ही किसानों के साथ चोरी की घटनाएं बढ़ने लगी है । पूर्व में भी पिछले एक सप्ताह में बीना में दो किसानों के 78 हजार रुपए चोरी हो चुके हैं । घटनाओं के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं , इस बात को लेकर आरोपी कौन इस बात का अब तक पता चल ही नहीं है । यह पहली बार नहीं है जब किसानों के साथ चोरी की घटनाएं हो रहीं हों । पिछले सालों में भी सीजन आने पर इस प्रकार की कई घटनाएं

घटना का विवरण इस प्रकार है
बिंधई गांव के रहने वाले अनुराग पिता पूरन सिंह दांगी ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने पुलिस से की शिकायत की है वह अपने बड़े पिता के बेटे कुलदीप व सौरभ मसूर लेकर मंडी में बेचने आए थे । जो 98572 रुपए की बिकी । व्यापारी से मिले रुपयों को मैंने एक सफेद कलर के थैले में रख लिया । इसके बाद हम लोग बड़ी बजरिया स्थित एक दुकान पर चाट खा रहे थे । भाई ने थैला बैंच पर काले कलर की शर्ट पहले बैठे युवक के बाजू में थैला रख दिया । चाट खाने के बाद जब हम ट्रैक्टर के पास पहुंचे और मेरे चचरे भाई कुलदीप ने थैले चैक किया तो वह नीचे से फटा था और 200-200 के नोटों की दो गड्डियां गायब थीं । शिकायत में यह आशंका जताई गई है कि बाजू में बैठे युवक ने थैला काटकर 40 हजार रुपए चुराए हैं ।
पहले भी एक किसान से हुई थी चोरी 24 फरवरी को छायनकाछी गांव निवासी 72 वर्षीय रणवीर पिता बाबूलाल यादव अपने बेटे के साथ बीना कृषि उपज मंडी में अपनी उपज बेचकर लौट रहे थे । इसी दौरान वह सिविल अस्पताल के पास एक मेडिकल स्टोर पर अपनी बीमार पत्नी की दवाइयां लेने लगे । तभी एक बदमाश आया और उनकी मोटर साइकिल पर टंगा थैला लेकर भाग गया । किसान के अनुसार थैले में 38 हजार रुपए थे । पिछले सालों में भी हो चुकी घटनाएं बीना कृषि उपज मंडी से अनाज बेचने के बाद अपनी रकम को सुरक्षित तरीके से किसान घर तक नहीं ले जा पाते हैं । यह कोई पहला मामला नहीं है । इसके पहले भी पिछले सालों में भी कई किसानों के साथ चोरी की घटनाएं हो चुकी है ।