45 हजार रु. की रिश्वत लेते पकड़ाया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेखापाल

स्वतंत्र समय, खरगोन

45 हजार रुपए की मोटी रकम मांगने वाला भ्रष्ट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का लेखापाल लोकायुक्त पुलिस के हत्थे चढ़ा है।
लोकायुक्त पुलिस से मिली जानकारी अनुसार उप स्वास्थ्य केंद्र बड़ी तह. झिरन्या में बतौर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) पदस्थ निकेश कनाडे ने लोकायुक्त एसपी को शिकायत की थी कि उसकी पत्नी का देहांत हो जाने से वह दो माह अवकाश पर था, जिसके कारण उसके दो माह के वेतन का भुगतान एवं अन्य देयस्वत्व की राशि बीएमओ कार्यालय झिरनिया द्वारा रोक दिया गया था, रुके वेतन तथा अन्य भुगतान जो की लगभग 1.33 हजार रुपए है, उसे निकालने के एवज में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ लेखापाल आनंद कनेल के द्वारा 56 हजार रुपए की मांग की जा रही थी। बुधवार को 45 हजार रुपए की राशि देना तय हुआ था। उक्त शिकायत सत्यापन के दौरान सही पाए जाने पर ट्रेपिंग कार्रवाई की गई। यह राशि कनेल के कहने पर प्राइवेट व्यक्ति शिवराज यादव को दी गई थी, जिसे जप्त की गई है। आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।