स्वतंत्र समय, श्योपुर
विजयपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव से पहले प्रशासन की ओर से 46 बीएलओ के तबादलों पर कांग्रेस ( Congress) ने आपत्ति जताई है। कांग्रेस ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है। आरोप है कि प्रशासन ने रावत और मीणा समाज के बीएलओ के तबादले किए हैं। इसका फायदा भाजपा के संभावित उम्मीदवार वन मंत्री रामनिवास रावत को हो सकता है।
Congress का आरोप- सभी बीएलओ मंत्री के रिश्तेदार
विजयपुर विधानसभा सीट में उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है। यहां 13 नवंबर को मतदान और 23 नवंबर को मतगणना होनी है। 15 अक्टूबर से आचार संहिता भी लागू हो चुकी है। शिकायत में कहा गया है कि जिला प्रशासन ने बैक डेट में 46 बीएलओ के ट्रांसफर क्षेत्र में किए हैं। सभी रावत और मीणा समाज से जुड़े हैं। इन्हीं ट्रांसफर पर कांग्रेस पार्टी ने सवाल खड़े करते हुए तबादले रोकने की मांग की है। कांग्रेस ( Congress ) ने इन्हें मंत्री रामनिवास रावत के रिश्तेदार बताया है।
कलेक्टर को भी इसीलिए पोस्ट किया
जौरा सीट से कांग्रेस विधायक पंकज उपाध्याय का कहना है कि उपचुनाव को प्रभावित करने के लिए भाजपा ने विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में खास तौर पर मीणा-रावत समाज के लोगों को बीएलओ बनाया गया है। कलेक्टर को इसी काम के लिए यहां लाया गया है। हालांकि, कुछ दिन पहले ही सरकार ने वन विभाग के उप सचिव रहे किशोर कन्याल को श्योपुर का कलेक्टर बनाया है।
भाजपा ने कहा…. यह रेंडम प्रक्रिया
श्योपुर से भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाट का कहना है कि यह चुनाव आयोग की रेंडम प्रोसेस है। इसमें किसी अधिकारी का नाम छांटकर नहीं लिया जाता। 800 के करीब अधिकारियों के नाम भेजे जाते हैं। कम्प्यूटर ऑटोमैटिक जिन नामों को ले लेता है, वह नाम चुनाव आयोग के संज्ञान में होते हैं। इसमें प्रशासन या जनप्रतिनिधियों का रोल नहीं हैं। कांग्रेस का काम तो आरोप लगाने का है। उनके पास और बचा ही क्या है।
चुनाव आयोग को 9 बीएलओ की सूची भेजी
शासकीय प्राथमिक भवन पूर्वी भाग में सुठारा जाटव के बदले सुरेश रावत, शासकीय प्राथमिक भवन बड्डन, रामलखन जाटव के स्थान पर प्रभुलाल राजपूत, नीमच ग्राम पंचायत के प्राथमिक भवन में मंशाराम सोनी, राममूर्ति रावत, ओछा की झोंपड़ी में हरिशंकर देवरिया, देवेंद्र शर्मा, भैरोपुरा में ओमप्रकाश वर्मा, धारासिंह मीणा, सामुदायिक भवन पश्चिमी भाग, वीरपुर में सीताराम गुप्ता, प्रदीप सिंह, एसडीओ जलसंसाधन कार्यालय, रामदीन जाटव के स्थान पर रमेश मीणा, शासकीय शाला भवन चक्क, सीताराम सतीश गर्ग, मनरूप मीणा, हारकुंई में भगवती प्रसाद के स्थान पर गुप्ता सुरेश मीणा को बदला गया है।