सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी में हुआ 4th IEEE अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन ICTBIG 2024 का आयोजन

सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी ऑफ एप्लाइड साइंसेस (SUAS) ने 13 और 14 दिसंबर को अपने परिसर में 4th IEEE अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन ICTBIG 2024 का आयोजन किया। यह दो दिवसीय सम्मेलन इंजीनियरिंग और प्रबंधन के क्षेत्र में रिसर्च और इनोवेशन पर केंद्रित था। इस आयोजन में 1000 से ज्यादा शोध पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 314 को प्रेजेंटेशन के लिए चुना गया। इन्हें 16 अलग-अलग ट्रैकों में प्रस्तुत किया गया।

इस कार्यक्रम का उद्घाटन सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. वीथ के. नायर और इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी नागालैंड के प्रो-कुलपति डॉ. ए.के. नायक ने किया। साथ ही, 10 विशिष्ट अतिथियों और 11 प्रमुख वक्ताओं ने अपने विचार साझा किए और आईसीटी (सूचना और संचार प्रौद्योगिकी) के क्षेत्र में नई खोजों और उनके उपयोग पर चर्चा की। सम्मेलन में एक खास पहल के तहत स्वालमन इंदौर सोसायटी फॉर द मेंटली डिसएबल्ड को भी आमंत्रित किया गया। इस सोसायटी के सदस्यों ने अपने हाथों से बने गुलदस्ते सम्मेलन में वितरित किए, जिससे समाज में उनकी भागीदारी को प्रोत्साहित किया गया।

समापन समारोह में अकादमिक और उद्योग क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए कई श्रेणियों में पुरस्कार वितरित किए गए।
इस सम्मेलन के सफल आयोजन में आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. दुर्गेश मिश्रा और सह-संयोजक डॉ. नेहा गुप्ता व डॉ. वैशाली जोशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उनके नेतृत्व में यह आयोजन न केवल सफल रहा, बल्कि सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी को शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में एक नई पहचान भी दिलाई।