Places For Road Trip: बारिश का मौसम आते ही प्रकृति अपनी सबसे हसीन तस्वीर में नजर आती है। चारों तरफ हरियाली, कोहरे में लिपटी वादियां और झरनों की गूंज – सब मिलकर ऐसा एहसास कराते हैं जैसे किसी जादुई दुनिया में पहुंच गए हों। अगर आप भी इस मौसम में कोई रोमांचक और दिल छू लेने वाली रोड ट्रिप प्लान कर रहे हैं, लेकिन समझ नहीं आ रहा कि जाएं कहां… तो आपकी ये टेंशन हम खत्म कर देते हैं! यहां हैं भारत के 5 सबसे हसीन मॉनसून डेस्टिनेशन, जो हर सफर को बना देंगे यादगार और फोटो-परफेक्ट!
लोनावला-खंडाला (महाराष्ट्र):
मुंबई और पुणे से कुछ ही घंटों की दूरी पर बसा ये हिल स्टेशन मॉनसून में किसी हरे स्वर्ग से कम नहीं लगता। टाइगर पॉइंट, लायन्स पॉइंट और भुशी डैम यहां की जान हैं। हर कदम पर मिलता है झरनों और कोहरे का जादू नजर आता है। बाइक और कार लवर्स के लिए परफेक्ट रोड ट्रिप रूट
कुर्ग (कर्नाटक)
कुर्ग को यूं ही दक्षिण भारत का ‘स्कॉटलैंड’ नहीं कहा जाता। मॉनसून में ये जगह सच में जन्नत बन जाती है। कॉफी और मसालों के खेतों से ताजी खुशबू आती है।।एबी फॉल्स और इरुप्पु फॉल्स में बहती रौनक बरसाती है।
उदयपुर (राजस्थान)
राजस्थान सिर्फ रेत नहीं, बारिश में उदयपुर की झीलें और महल आपको करेंगे मंत्रमुग्ध। जग मंदिर और सिटी पैलेस की बारिश में चमकती दीवारें। अरावली की पहाड़ियों से गुजरती शानदार रोड ट्रिप। यह कपल्स के लिए एक परफेक्ट रोमांटिक गेटवे
मुन्नार (केरल)
केरल का यह हिल स्टेशन मॉनसून में पिक्सर फिल्म जैसा लैंडस्केप बन जाता है। चाय बागानों में गिरती हल्की बारिश और धुंध से ढकी वादियां एटुकड़ वॉटरफॉल्स और कुंडला लेक की खूबसूरती देखते ही बनती है। सर्पीली सड़कों पर ड्राइव एक अनोखा अनुभव देती है
मनाली-कसोल (हिमाचल)
अगर आप पहाड़ों के दीवाने हैं तो मानसून में मनाली-कसोल की रोड ट्रिप आपको जिंदगी भर याद रहेगी। हरियाली से लिपटी वादियां और बरसाती झरनों की भरमार। पार्वती वैली की रहस्यमयी खूबसूरती। बाइक लवर्स के लिए एक ड्रीम ट्रिप