ये 5 Grooming Tips जो आपकी पर्सनैलिटी को बना देगी इंप्रेसिव और क्लासी, देखते ही फिदा हो जाएगी हर लड़की!

Grooming Tips: हर कोई चाहता है कि लोग उसे देखकर कहें ‘क्या बात है!’ लेकिन सिर्फ महंगे कपड़े पहन लेने या ब्रांडेड परफ्यूम छिड़क लेने से ऐसा नहीं होता। असली आकर्षण तब आता है जब आप अपनी पर्सनैलिटी को अंदर से ग्रूम करते हैं। एटिकेट और एलिगेंस कोच बताते हैं कि कई लोग कुछ बेहद जरूरी ग्रूमिंग पॉइंट्स को या तो जानते ही नहीं या उन्हें हल्के में ले लेते हैं। जबकि यही छोटी-छोटी बातें आपके लुक को ‘0 से हीरो तक पहुंचा सकती हैं।

मुंह से बदबू
अगर आपसे बात करते वक्त आपके दांत गंदे हों या सांस से बदबू आए, तो लोग आपके पास टिकने से भी कतराएंगे। दिन में दो बार ब्रश करें, जीभ साफ करें और जरूरत हो तो माउथवॉश जरूर इस्तेमाल करें। ये छोटा बदलाव आपकी पूरी पर्सनैलिटी में चार चांद लगा देगा।

चेहरा साफ
लड़कियों ही नहीं, लड़कों के लिए भी स्किन केयर अब जरूरी हो चुका है। रोज दो बार चेहरा धोना, बाहर निकलने से पहले सनस्क्रीन लगाना और हफ्ते में एक बार स्क्रब करना आपकी स्किन को हेल्दी और चमकदार बनाता है।

साफ-सुथरे कपड़े
बिना प्रेस के, मुड़े-तुड़े या दागदार कपड़े आपकी मेहनत पर पानी फेर सकते हैं। हमेशा ध्यान दें कि कपड़े साफ हों, कलर अच्छे से मैच कर रहे हों और लुक प्रोफेशनल लगे।

पर्सनैलिटी का सच
फटे या गंदे जूते देखकर लोग आपके बारे में गलत राय बना सकते हैं। हर बार घर से निकलने से पहले जूतों को पॉलिश करें, खासकर जब आप ऑफिस, इंटरव्यू या पार्टी में जा रहे हों।

बॉडी स्मेल
खुशबू केवल दूसरों को इंप्रेस ही नहीं करती बल्कि आपकी खुद की एनर्जी और कॉन्फिडेंस को भी बढ़ाती है। डेली नहाएं, डियोड्रेंट लगाएं और हल्की-सी फ्रेश खुशबू वाला परफ्यूम इस्तेमाल करें।