इंदौर के खजराना में कार की टक्कर से 5 माह के बच्चे की मौत

इंदौर । खजराना इलाके में एक तेज रफ्तार कार ने सडक पर पैदल जा रहे दंपती को टक्कर मार दी, टक्कर लगते ही दपत्ति की गोद से 5 माह का बच्चा मां की गोद से उछलकर गिर पड़ा और गंभीर चोट की वजह से उसकी मौत हो गई । बताया जा रहा है कि कार चालक नशे में था । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बच्चे का नाम मोक्ष पिता प्रदीप गुंडाले निवासी संजीवनी नगर खजराना है । प्रदीप इंदौर में मजदूरी करता है ।

कल वह अपनी बड़ी बेटी, पत्नी शीतल और 5 माह के बच्चे मोक्ष के साथ पैदल घर जा रहा था । बच्चा अपनी मां की गोद में था । प्रदीप और उसकी बेटी ने सडक़ पार कर ली थी । इनके पीछे शीतल बच्चे को गोद में लेकर रोड पार कर रही थी । तभी तेज रफ्तार कार ने मां बेटे को टक्कर मार दी । टक्कर इतनी तेज़ थी की टक्कर लगते ही बच्चा मां की गोद से उछलकर सडक़ पर जा गिरा । मां शीतल भी गंभीर घायल हो गई । दोनों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया । प्रदीप का आरोप है कि कार चालक नशे में था ।