Guna News : हाल ही में गुना से एक बड़ी दुखद घटना सामने आई है। दरअसल, गुना के धरनावदा गांव में मंगलवार को गाय का बछड़ा कुएं में गिर गया, जिसे कुएं से बाहर निकालने में 6 लोग उतरे, जिनमें से पांच लोगो की मौत हो गई। वहीं एक युवक हादसे से पहले खुद ही कुएं से बाहर आ चुका था।
सूत्रो के अनुसार ये घटना सुबह करीब 10 बजे घटित हुई। मौके पर सूचना मिलते ही गुना कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल, एसपी अंकित सोनी समेत GAIL की CISF यूनिट और SDERF टीम, पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू किया गया।
आपको बता दें कि रेस्क्यू टीम इस दौरान ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर कुएं मे उतरी और खटिया के सहारे उन 5 लोगों को कुएं से बाहर निकाला। वहीं गुना कलेक्टर के अनुसार कुएं में संभवतः कार्बन मोनो ऑक्साइड गैस का रिसाव हुआ। फिल्हाल इसका लैब टेस्ट करवा रहे है, जिसके बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।
वहीं कुआं करीब 70 फीट गहरा है और उसमें 12 फीट पानी होने से SDERF टीम को रेस्क्यू करने में काफी दिक्कत आ रही थी। जानकारी के मुताबिक ये कुआं आम के बाग में बना है। जहां मंगलवार को सुबह कुछ लोग आम तोड़ने आए थे और इस दौरान गाय का बछड़ा वहां आ गया। लेकिन उसे भगाया तो वह कुएं में गिर गया। वहीं बछड़े को बचाने के लिए एक के बाद एक 6 लोग कुएं में उतरने लगे। रेस्क्यू टीम ने बछड़े के शव को भी बाहर निकाल लिया है।