monsoon travel best destinations: घूमना-फिरना किसे पसंद नहीं होता! और जब मौसम हो बादलों से भरा और हवा में ठंडक हो, तो सफर का मज़ा ही अलग होता है. मानसून यानी हरियाली, झरनों की कलकल, भीगी वादियां और बादलों का जादू. ऐसे मौसम में भारत की कई जगहें किसी स्वर्ग से कम नहीं लगतीं. यहां हम आपको बता रहे हैं ऐसी 5 शानदार मानसून डेस्टिनेशन, जो इस मौसम में घूमने के लिए परफेक्ट हैं:
1. लोनावला, महाराष्ट्र
मुंबई से करीब 93 किलोमीटर दूर लोनावला मानसून में हरियाली की चादर ओढ़ लेता है. भुशी डैम, टाइगर पॉइंट, झरने और पहाड़ों पर छाए बादल इस जगह को और भी खास बना देते हैं. वीकेंड ट्रिप के लिए ये बेहतरीन ऑप्शन है.
2. कोडैकानल, तमिलनाडु
2133 मीटर की ऊंचाई पर बसा कोडैकानल को ‘हिल्स की रानी’ भी कहा जाता है. मानसून में यह जगह बादलों से घिरी रहती है. शांत झीलें, घने जंगल और ठंडी हवा इसे एक रोमांटिक और सुकून भरी जगह बना देती हैं.
3. एलेप्पी, केरल
‘केरल का वेनिस’ कहा जाने वाला एलेप्पी अपने बैकवॉटर्स और हाउसबोट के लिए फेमस है. मानसून में यहां की हरियाली और झीलों की खूबसूरती दोगुनी हो जाती है. नेचर लवर्स के लिए यह एक ड्रीम डेस्टिनेशन है.
4. जीरो वैली, अरुणाचल प्रदेश
करीब 5600 फीट की ऊंचाई पर बसी जीरो वैली मानसून में धुंध, झरनों और शांत माहौल के साथ जादुई लगती है. यहां की हरियाली और पहाड़ों में छिपी शांति आपको कहीं खो जाने पर मजबूर कर देगी.
5. चेरापूंजी, मेघालय
दुनिया की सबसे ज्यादा बारिश वाली जगहों में से एक, चेरापूंजी मानसून में अपनी असली खूबसूरती दिखाता है. यहां के मशहूर झरने जैसे नोहकलीकै फॉल्स और सेवन सिस्टर्स फॉल्स, साथ ही रहस्यमयी गुफाएं और घाटियां, सबकुछ इस मौसम में और भी जादुई लगते हैं.