50 हजार रथ सभाओं के जरिए एक करोड़ से ज्यादा आमजनों तक पहुंचेगी भाजपा

स्वतंत्र समय, भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने गुरुवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय से मध्यप्रदेश के 230 विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार के लिए हाईटेक रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। हाईटेक रथ हर विधानसभा क्षेत्र के हर गांव और प्रत्येक बूथ तक भाजपा का प्रचार-प्रसार करेंगे। इन रथों के माध्यम से हर दिन प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में लगभग दस रथ सभाएं अलग-अलग स्थानों पर होंगी, इस लिहाज से प्रतिदिन लगभग 2300 रथ सभाओं के माध्यम से भाजपा जनता के बीच अपनी उपलब्धियों का गुणगान करेगी। इस प्रकार चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा 50 हजार रथ सभा के माध्यम से एक करोड़ से ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी।

इन हाईटेक रथों में एलईडी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और राज्य सरकार की उपलब्धियों को बताने के साथ कांग्रेस की नाकामियों पर आधारित वीडियो फिल्में भी दिखाई जायेगी। मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष ने प्रचार रथों को रवाना करते हुए कहा कि यह हाईटेक रथ मोदी के मंत्र को और कमल के निशान को प्रदेश के जन- जन तक पहुंचाने का काम करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मध्य प्रदेश की जनता के नाम लिखा पत्र भी जारी किया। गुरुवार को ही प्रदेश के रीवा, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर से भी हाईटेक प्रचार रथ आसपास के विधानसभा क्षेत्रों के लिए रवाना हुए।

मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार ने मध्यप्रदेश में चमत्कार किया : सीएम शिवराज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रचार रथों को रवाना करते हुए कहा कि कांग्रेस ने मध्यप्रदेश को बीमारू और पिछड़ा प्रदेश बनाया था। कांग्रेस काल में यहां बुनियादी सुविधाओं का अकाल था। हमारे मप्र वासियों ने कांग्रेस के कुशासन को 2003 में उखाडक़र फेंका। तब से अब तक सवा साल छोडक़र प्रदेश में भाजपा की सरकार है। 2003 से 2014 तक प्रदेश सरकार को केंद्र का सहयोग नहीं मिला। लेकिन 2014 में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने उनका आशीर्वाद और मार्गदर्शन ऐसा मिला कि आज मप्र तेजी से आगे बढ़ा है। मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार ने मध्यप्रदेश में चमत्कार किया है। आज चौतरफा प्रगति और विकास भाजपा सरकार ने किया है। आज 5 लाख किलोमीटर सडक़ों का जाल, 47 लाख हेक्टेयर सिंचाई की व्यवस्था, बिजली का उत्पादन 2900 मेगावाट से बढ़ाकर 2900 हजार मेगावाट और कृषि के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है, ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है, जिसमें भाजपा ने मध्यप्रदेश में विकास न किया हो। उन्होंने कहा कि प्रचार रथ हर विधानसभा क्षेत्र में जायेंगे। हम सेवा के आधार पर विकास के आधार पर जनता से वोट मांगेगे।