शनिवार को दिव्यांगों की मांगों के संबंध में 18 सूत्रीय मांग पत्र मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को दिए गए
शिवनारायण कुरोलिया/अशोक नगर। विगत कई दिनों से कलेक्ट्रेट के बाहर अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे दिव्यांगों का बहुजन समाज पार्टी के जिला उपाध्यक्ष मनीष रघुवंशी द्वारा समर्थन करते हुए। शनिवार को उनकी मांगों के संबंध में 18 सूत्रीय मांग पत्र मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को दिया गया। मांग पत्र में उन्हें 5 हजार रुपए मासिक पेंशन दिए जाने, नगर निकाय एवं ग्राम पंचायतों में उनका कोटा निर्धारित किए जाने, सभी दिव्यांगों को 5 लाख तक का बगैर ब्याज का ऋण दिलवाए जाने, विभिन्न विभागों में उन्हें रिक्त पड़े पदों पर नियुक्ति किए जाने, योग्यता अनुसार शासकीय नौकरी दिए जाने, अंतोदय योजना में नाम जोड़ कर कार्ड बनवाए जाने एवं उन्हें राशन उपलब्ध कराए जाने, 40 प्रतिशत तक हर दिव्यांग को रेल पास बनवा कर यात्रा सुविधा दिए जाने, जिले के पुनर्वास केंद्रों में रिक्त पड़े पदों पर शीघ्र भर्ती किए जाने, रोजगार गारंटी योजना के तहत प्रत्येक इच्छुक को 100 दिन रोजगार उपलब्ध कराने, विभिन्न कार्यों से जिला मुख्यालय पर आने वाले दिव्यांगों को रात्रि विश्राम हेतु निशुल्क भोजन एवं आश्रय स्थल खुलवाए जाने, जिला मुख्यालय पर निशक्त दृष्टिहीन छात्रावास खुलवाए जाने,अस्थि बाधित दिव्यांगों को तीन पहिया स्कूटी वाहन उपलब्ध कराए जाने, बहु दिव्यांगों को पूर्व की अपेक्षा दोगुनी पेंशन दिए जाने, दृष्टि हीनों को सेंसर स्टिक दिए जाने, पुनर्वास केंद्र सभी जिलों में खोले जाने, ट्रेनों से हटाए गए विकलांग कोच को जोड़े जाने,पहले से बेहतर सुविधाएं दिए जाने, दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 को पूर्ण रुप से लागू किए जाने, सभी को स्थाई रोजगार दिए जाने की मांगे रखी गई।