महाअभियान : 51 lakh saplings से लहलहाएगा इंदौर

स्वतंत्र समय, इंदौर

इस मानसून में इंदौर में 51 लाख पौधे ( 51 lakh saplings ) लगाने के महाअभियान की शुरूआत रविवार 7 जुलाई से होने जा रही है। इस दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मौजूदगी में बिजासन की टेकरी और उसके आसपास के क्षेत्र में 90 हजार पौधे लगाएं जाएगे। इस कार्यक्रम में पौधारोपण के अभियान पर प्रधानमंत्री के संदेश का भी प्रसारण होगा। यह महाअभियान सात दिनों तक चलेगा। इसमें तीन बड़ी हस्तियां अलग अलग तिथियों पर इंदौर आकर पौधे लगाएंगे। 7 जुलाई को केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र सिंह यादव, 10 तारीख को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और 14 जुलाई को देश के गृह मंत्री अमित शाह मौजूद रहेंगे। हालांकि तीनों की स्वीकृति आ चुकी है। हालांकि इन बड़े नेताओं की तिथियां आगे – पीछे हो सकती है।

इन चिह्नित जगहों पर लगेंगे 51 lakh saplings

इंदौर के पितृ पर्वत, रेवती रेंज, बिजासन रमणा, उमरियाखुर्द गांव, असरावद गांव, सनावदिया गांव, असरावद खुर्द गांव, महू, मानपुर, आशापुरा गांव, भागीरथी पहाड़ी, चोरल, हातोद, सांवेर, राऊ, गौतमपुरा, देपालपुर सहित तालाब की पालों, बीएसएफ परिसर, एपीटीएस , मूसाखेड़ी, एरोड्रम क्षेत्र, देवगुराड़िया, पोलोग्राउंड, सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र के लगभग सभी सेक्टर, बरदरी, जाख्या-भांग्या, अल्फाबीटा, गामा, पार्क के अलावा पालदा औद्योगिक इलाकों, रहवासी कालोनियों के उद्यान, जनपद पंचायतों, स्कूल-कॉलेज, आईआईटी, आईआईएम, रोड डिवाइडर, बड़ी लंबी और चौड़ी सडकों के दोनों तरफ इन सभी जगह के चिह्नित स्थानों पर 51 लाख पेड़-पौधे लगाए जाएंगे।

रोजाना 2 लाख गड्ढे खोदे जाएंगे

नगरीय प्रशासन मंत्री और इस महाअभियान के मुख्य सूत्रधार कैलाश विजयवर्गीय के अनुसार कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को 14 जुलाई को रेवती रेंज में सप्ताह भर चलने वाले वृक्षारोपण अभियान के अंतिम दिन शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा है। समाज के सभी वर्गों से इस महत्वपूर्ण वृक्षारोपण अभियान में भाग लेने का आह्वान भी किया जा रहा है। जिन क्षेत्रों में पौधे लगाए जाएंगे, उनका नाम रामायण के पात्रों के नाम पर रखा जा रहा है. इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. विभिन्न स्थानों पर प्रतिदिन हजारों गड्ढे खोदे जा रहे हैं.। इस प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए, गड्ढे खोदने की दर को बढ़ाकर रोज 2 लाख गड्ढे करने के लिए मिट्टी खोदने वाली मशीनें खरीदी जा रही हैं।

पहला कार्यक्रम बिजासन टेकरी पर

प्रदेश के नगरी प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गी के द्वारा इस बार इंदौर में 51 लाख पौधे लगाने का फैसला लिया गया है। इस फैसले को क्रियान्वित करने के लिए इस समय इंदौर नगर निगम, जिला प्रशासन, इंदौर विकास प्राधिकरण और वन विभाग के अधिकारी दिन-रात एक कर रहे हैं। इस पौधारोपण के कार्यक्रम की शुरूआत 7 जुलाई रविवार से होने जा रही है। इस दिन पहले कार्यक्रम का आयोजन बिजासन टेकरी पर किया जा रहा है। टेकरी के क्षेत्र और उसके आसपास के क्षेत्र में 90 हजार पौधे लगाने की तैयारी है।

पौधारोपण के लिए 88 जगहों को चुना

बताया गया है की वन मंडल इंदौर के अनुसार 7 जुलाई से शुरू होने वाले 51 लाख पौधारोपण महाअभियान के लिए चिह्नित लगभग 88 लोकेशन, यानी स्थानों पर 27 लाख 59 हजार 83 से ज्यादा गड्ढे किए जा चुके हैं। हर दिन गड्ढों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। 6 जुलाई को पितृ पर्वत पर महामंडलेश्वर साधु-संतों के करकमलों से 7 जुलाई से रेवती रेंज, बिजासन रमणा सहित चिह्नित स्थानों पर एक सप्ताह तक पेड़-पौधे लगाने का काम जारी रहेगा।

उप-मुख्यमंत्री शुक्ल आज पितृ पर्वत में ‘एक वृक्ष माँ के नाम’ में होंगे शामिल

उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल 6 जुलाई को इंदौर प्रवास में रहेंगे। उप-मुख्यमंत्री पितृ पर्वत में एक वृक्ष माँ के नाम कार्यक्रम में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के साथ शामिल होंगे। उप-मुख्यमंत्री जिÞला चिकित्सालय इंदौर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगे। श्री शुक्ल महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज इंदौर की सामान्य सभा की बैठक में भी शामिल होंगे। उप-मुख्यमंत्री अरबिन्दो इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के भारत के ग्रामीण स्वास्थ्य की ओर एक कदम कार्यक्रम और अन्य स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।

यह संस्थान सर्वाधिक पौधे रोपेंगे…

  • वन मंडल – 22 लाख 67 हजार
  • नगर निगम – 15 लाख
  • हार्टीकल्चर – 5 लाख
  • जिला पंचायत – 3 लाख
  • विकास प्राधिकरण – 2 लाख
  • जिला उद्योग केंद्र – 1लाख
  • महू नगर परिषद – 23, 500
  • कालोनी सेल विभाग – 15,804
  • प्रदूषण नियंत्रण विभाग – 10,000