इधर 51 lakh saplings लगाने की तैयारी, उधर काट डाले 40-80 साल पुराने सौ पेड़

स्वतंत्र समय, इंदौर

इंदौर में 51 लाख पौधे ( 51 lakh saplings ) लगाए जा रहे हैं। दूसरी ओर पेड़ों की अवैध कटाई की जा रही है। मल्हार आश्रम में 40 से 80 वर्ष तक के सौ से ज्यादा पेड़ काट दिए। इसके विरोध में रहवासियों ने रविवार सुबह प्रदर्शन किया। सभी ने कटी लकडिय़ों के बीच दुखी मन से ‘जन गण’ गाकर शासन का ध्यान आकृष्ट किया।

51 lakh saplings लगाने की प्रक्रिया शुरू

मालवा प्रांत की अध्यक्ष दीपलक्ष्मी धामनकर, सचिव बहादुरसिंह राजपूत, देवेंद्र दुबके और रहवासियों ने बताया कि एक ओर शहर की आबोहवा के लिए 51 लाख पौधे ( 51 lakh saplings ) के रोपण की प्रक्रिया शुरू हो रही है वहीं दूसरी ओर पेड़ काट दिए गए। उन्होंने आरोप लगाया कि सीएम राइज, गवर्नमेंट मल्हार आश्रम स्कूल और एक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के निर्माण के लिए 100 से ज़्यादा पेड़ काटे गए हैं। दूसरी ओर स्कूल के कर्ताधर्ताओं के मुताबिक 34 पेड़ों को काटने की अनुमति ली गई थी और उसी के अनुसार पेड़ काटे गए हैं। दरअसल यहां कई पेड़ पहले ही काटे जा चुके हैं और अब वे पेड़ काटे जा रहे हैं जिन्हें रहवासियों ने एजीओ के साथ मिलकर लगाए थे। इन्हें बाकी पेड़ों को ट्रेक्टर से नुकसान पहुंचाया जा रहा है। ये पेड़ यहां की पहचान हैं। ये सभी बचे हुए पेड़ों को बचाना चाहते हैं।

रविवार सुबह यहां रहवासियों के साथ वाइल्ड लाइफ एनजीओ से जुड़े प्रतिनिधि, वन प्रेमी संगठन, अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत सहित अलग-अलग संगठनों के साथ एकत्रित हुए। इन लोगों ने पहले मानव शृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया। फिर कटे पेड़ों के बीच तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया और जन गन मण गाकर अपनी पीड़ा जताई।