52 सीटर की सवारी रह गई, टैम्पो के लायक भी नहीं बचे: CM Mohan Yadav

स्वतंत्र समय, भोपाल

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ( Mohan Yadav ) ने कहा-कांग्रेस माफी मांगे, कांग्रेस ने भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण को लेकर अड़ंगे क्यों लगाए, कांग्रेस ने भगवान श्रीराम के शुरूआत से लेकर गर्भगृह में प्रवेश तक विरोध किया। उन्होंने कहा-कांग्रेसी ऊटपटांग की बात करते थे, तो 2019 में केवल एक बस 52 सीटर की सवारी रह गई, अभी ये हाल है कि टैम्पों के लायक भी नहीं बचे..।

CM Mohan Yadav बोले- ‘ग’ से गरीबी का शब्द भी तुम्हें मालूम है..?

सीएम यादव ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को लेकर कहा कि राजगढ़ के महाराज रात-दिन पता नहीं क्या-क्या बोलते रहते हैं? आतंकवादी को ‘जी’ कहकर संबोधित करते हैं। हमारे देश के जवान भारत माता की जय बोलकर निकलते हैं। उन्होंने कहा कि शाजापुर से हमारी विचारधारा का झंडा पूरे प्रदेश में फैला है। शाजापुर वो जगह जहां से लोग सीखने आते हैं। कांग्रेस ने लंबे समय तक सरकार चलाई और अब बेशर्मी से कहते हैं, सरकार बनाओ, एक झटके में गरीबी दूर कर देंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के झंडाबरदार जिनको लोग पप्पू कहते हैं और भी पता नहीं क्या-क्या नाम देते हैं, बड़े बेशर्मी के साथ बोलते है हमारी सरकार बनाओ एक झटके में गरीबी दूर करुंगा। ‘ग’ से गरीबी का शब्द भी तुम्हें मालूम है..? मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर हमलावर होते हुए कहा कि वे कहते हैं, घर-घर से गरीबी दूर कर देंगे। राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि आपकी दादी ने सरकार चलाई गरीब दूर नहीं हुई। आपके पिता ने सरकार चलाई गरीबी दूर नहीं हुई। आपने 55 साल तक सरकार चलाई, गरीबी दूर नहीं हुई। अब आप कह रहे हो कि गरीबी दूर कर दूंगा। इन चुनावों ने एक बार तुम्हारी सरकार धराशायी की थी। तब आपकी सीटें 115 रह गई। भाजपा, विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। जिन्होंने उदत्त विचारों के साथ अपने कार्यकर्ताओं की चिंता की और जड़ों से जुडक़र सिंद्धात बनाए। अब दुनिया में कही भी केवल ये बताना है कि हम श्रीराम कृष्ण की धरती से आए हैं, वो समझ जाएंगे की भारत से आए हैं।

सोलंकी और फिरोजिया का नामांकन दाखिल कराया

मुख्यमंत्री डयादव की उपस्थिति में देवास- शाजापुर संसदीय क्षेत्र के पार्टी प्रत्याशी महेंद्र सोलंकी ने अपना नामांकन दाखिल किया। वहीं उज्जैन लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी अनिल फिरोजिया ने पर्चा दाखिल किया। इस मौके पर मंत्री इंदर सिंह परमार, विधायक आदि उपस्थित थे।