55 हजार पीएम आवासों के साथ खुरई विस क्षेत्र विकास में नंबर वन : भूपेंद्र

स्वतंत्र समय, सागर
खुरई में इतनी तेजी से विकास हुआ है कि यहां सात साल में हर साल विकास की तस्वीर बदल गई। खुरई में 55 हजार पीएम आवास बने हैं और खुरई शहर में बने आवासों की संख्या 13 हजार है। यह बात मंत्री व भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र सिंह ने खुरई में तीन शक्ति केंद्रों के क्लस्टर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। श्री सिंह ने कहा कि खुरई विधानसभा क्षेत्र में कच्चे मकानों की कुल संख्या 1 लाख थी। इनमें से 55 हजार मकान पीएम आवास के तहत बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि लाडली बहनों के लिए भी पीएम आवास योजना शुरू की गई है।
खुरई में 60 हजार लाडली बहना बनी हैं। इन्हें 1250 रुपए प्रतिमाह मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसान सम्मान निधि के 12 हजार रुपए साल भाजपा सरकार दे रही है इससे भी बड़ा परिवर्तन आया है। मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा की सरकार गरीबों के लिए समर्पित सरकार है जो गरीबी को जातियों में नहीं बांटती। मंत्री भूपेंद्र सिंह ने उपस्थित जनसमुदाय से कहा कि कांग्रेस के नेता जब आएं तो उनसे पूछिए कि जब सवा साल की सरकार आपकी थी तब एक भी काम खुरई के विकास के लिए क्यों नहीं किया। कमलनाथ ने खुरई से कृषि महाविद्यालय बंद करा कर छिंदवाड़ा शिफ्ट क्यों कर लिया था? खुरई विधानसभा क्षेत्र की नगर परिषदें क्यों खत्म कर दी थीं? जो वायदा करके सरकार में आए थे उसके अनुसार किसानों का कर्जा माफ क्यों नहीं किया था? बेरोजगारों को भत्ता देने का वायदा किया था जब सरकार में आए तो भत्ता देने के बजाए उनसे सांप पकडऩे, बंदर पकडऩे जैसे काम क्यों करने को कहा था? मंत्री श्री सिंह ने कहा कि खुरई के विकास की चर्चा प्रदेश भर में हो रही है। यहां जो हमने सात साल में विकास कर दिया वह कांग्रेस 70 साल में कर सकती थी पर विकास नाम का शब्द कांग्रेस के शब्दकोष में नहीं है।
कंदरु में आयोजित क्लस्टर सम्मेलन में मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि यहां के नीलकंठेश्वर सिद्धबाबा का क्षेत्र पर्यटन स्थल की संभावनाओं से भरा सिद्ध क्षेत्र है। चुनाव के बाद नवगठित नगर परिषद बरोदिया नोनगर का पहला कार्य इस सिद्ध क्षेत्र को सुंदर और सुव्यवस्थित पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने से होगा। क्लस्टर सम्मेलन में विजय जैन वट्टी, विश्वनाथ सिंह, सुशील तिवारी, राजकुमार सिंह, रामसिंह पंडा, राजेंद्र सिंह ठाकुर, सरपंच प्रतिपाल सिंह, बहादुर सिंह, बृजमोहन नामदेव, पीएस ठाकुर, कुजन कुर्मी, एवं सभी बूथ अध्यक्ष एवं शक्ति केंद्र प्रभारी उपस्थित रहे।