स्वतंत्र समय, नई दिल्ली
भारत के रेलवे स्टेशनों (railway station) का सिटी सेंटर की तर्ज पर विकास किया जाएगा। यहां हर तरह की सुविधा दी जाएगी। 550 रेलवे स्टेशनों का आमूलचूल बदलाव किया जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी 40 हजार करोड़ रुपए लागत से 550 अमृत भारत स्टेशनों की आधारशिला रखेंगे।
railway station पर मुफ्त वाई-फाई मिलेगा
इन railway station को रूफ प्लाजा और सिटी सेंटर की तर्ज पर बनाया जाएगा। रूफ प्लाजा में फूड-कोर्ट, छोटे बच्चों को खेलने की जगह और स्थानीय चीजों की बिक्री की व्यवस्था रहेगी। हर स्टेशन पर लाउंज और व्यापारिक बैठकों के लिए विशेष जगह होगी। विकलांगों के लिए सुविधा, मुफ्त वाई-फाई और कियोस्क के साथ ही प्लेटफार्म 600 मीटर लंबे होंगे। 1318 स्टेशनों का चयन कर 550 का काम हाथ में लिया जा रहा है।