56 फिल्में फ्लॉप, फिर भी ताबड़तोड़ कमाई करते है जिमी शेरगिल! पंजाबी सिनेमा से बने सुपरस्टार

Bollywood Special : बॉलीवुड अभिनेता जिमी शेरगिल 3 दिसंबर को अपना जन्मदिन मनाते हैं। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में 1970 में जन्मे जिमी ने अपने दमदार अभिनय से हिंदी और पंजाबी सिनेमा में खास पहचान बनाई है। लेकिन उनका करियर एक दिलचस्प विरोधाभास पेश करता है।

एक तरफ जहां उनकी ज्यादातर हिंदी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल रहीं, वहीं दूसरी तरफ वे कमाई के मामले में कई सफल अभिनेताओं को भी पीछे छोड़ते हैं।

सपोर्टिंग किरदारों से मिली असली पहचान

जिमी शेरगिल ने 1996 में गुलजार की फिल्म ‘माचिस’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में उनका रोल छोटा था, लेकिन उनके अभिनय की काफी तारीफ हुई। इसके बाद साल 2000 में आई फिल्म ‘मोहब्बतें’ उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई। इस मल्टी-स्टारर फिल्म की ब्लॉकबस्टर सफलता ने जिमी को रातों-रात स्टार बना दिया।

इसके बाद उन्होंने ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’, ‘लगे रहो मुन्नाभाई’, ‘तनु वेड्स मनु’, ‘स्पेशल 26’ और ‘माई नेम इज खान’ जैसी कई सफल फिल्मों में सहायक भूमिकाएं निभाईं। इन फिल्मों में उनके काम को दर्शकों और आलोचकों दोनों ने खूब सराहा। ‘तनु वेड्स मनु’ और ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर’ जैसी फिल्मों में उनके किरदारों को आज भी याद किया जाता है।

लीड एक्टर के तौर पर नहीं चला जादू

हालांकि, सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर जिमी जितने सफल रहे, लीड हीरो के तौर पर उन्हें वैसी कामयाबी नहीं मिली। अपने करीब तीन दशक के करियर में उन्होंने 67 से ज्यादा हिंदी फिल्मों में काम किया, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक उनमें से 56 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुईं। बतौर मुख्य अभिनेता उनकी लगभग सभी फिल्में दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकाम रहीं।

कमाई में बड़े सितारों को टक्कर

बॉक्स ऑफिस पर लगातार असफलता के बावजूद जिमी शेरगिल का स्टारडम और उनकी कमाई कभी कम नहीं हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जो जिमी अपने करियर की शुरुआत में 20 हजार रुपये की फीस लेते थे, वे आज एक फिल्म के लिए करीब 2 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। उनकी कुल संपत्ति 76 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जाती है।

चौंकाने वाली बात यह है कि फीस के मामले में वे राजकुमार राव, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आर माधवन जैसे कई प्रतिभाशाली एक्टर्स से आगे हैं। इस सफलता का सबसे बड़ा राज पंजाबी सिनेमा में उनका सुपरस्टारडम है।

पंजाबी फिल्मों के सुपरस्टार हैं जिमी

हिंदी फिल्मों में भले ही उन्हें लीड हीरो के तौर पर सफलता न मिली हो, लेकिन जिमी शेरगिल पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं। उनकी पंजाबी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करती हैं और वहां उनकी फैन फॉलोइंग बहुत बड़ी है।

इसी वजह से उनकी ब्रांड वैल्यू और फीस हमेशा ऊंची बनी रहती है। पंजाबी सिनेमा में मिली सफलता ही उनकी बॉलीवुड में प्रासंगिकता और मोटी कमाई का मुख्य कारण है।