इंदौर के प्रसिद्ध यशवंत क्लब (YC) में स्थायी सदस्यता प्रक्रिया के अंतिम चरण में बैलेटिंग कमेटी की अहम भूमिका है। यह कमेटी क्लब के संविधान के अनुसार गठित की गई है। 75 प्रोविजनल सदस्यों में से केवल 50 को स्थायी सदस्यता दी जाएगी। सभी प्रोविजनल सदस्य कमेटी के सामने अपना परिचय देंगे। कमेटी इन पर वोट करेगी। कम वोट पाने वाले आवेदकों को स्थायी सदस्यता नहीं दी जाएगी। क्लब में 25 साल या उससे अधिक समय से सदस्य।
क्लब में 15 से 25 साल से सदस्य। इनमें पूर्व चेयरमैन या सचिव शामिल हैं। कमेटी में कुल 50 सदस्य शामिल हैं। सचिव संजय गोरानी ने बैलेटिंग कमेटी के लिए सूचना जारी कर 5 दिसंबर तक आवेदन बुलाए थे। इन आवेदनों के आधार पर समिति का गठन किया गया। यशवंत क्लब का स्थायी सदस्य बनना एक प्रतिष्ठा का विषय है। बैलेटिंग प्रक्रिया में केवल योग्य और लोकप्रिय सदस्यों को ही यह स्थान दिया जाता है। बैलेटिंग प्रक्रिया के बाद सफल आवेदकों को स्थायी सदस्यता की घोषणा की जाएगी।
यशवंत क्लब की स्थायी सदस्यता प्रक्रिया में बैलेटिंग कमेटी की अहम भूमिका अब और भी स्पष्ट हो गई है। जानकारी के अनुसार, 12 दिसंबर को प्रोविजनल सदस्य बैलेटिंग कमेटी के सामने अपना परिचय दिया। इसके बाद, कमेटी 15 दिसंबर को दोपहर 3 से 5:30 बजे तक वोटिंग हुई, जिसमें तय किया गया कि कौन से प्रोविजनल सदस्य को स्थायी सदस्यता मिली।