स्वतंत्र समय, देवास
कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी ने गुरुवार को पत्रकारों से मुखातिब होते हुए शहर की ज्वलंत समस्याओं एवं मुद्दों को उठाते हुए बेबाकी से अपनी बात रखते हुए कहा कि देवास को जुवारियो, सटोरियों के हवाले किसने किया ? देवास शहर को नशे की मंडी किसने बनाई ? 6 डिग्री माइनस की ठंड में नागदा में किसने गरीबों के घर उजाड़ दिए ? नगर निगम का बंटाधार किसने कर दिया? पूरे शहर में जुवे के अड्डे संचालित हो रहे हैं, अवैध शराब बिक रही है, ड्रग्स का धंधा हो रहा है, यह कौन कर रहा है यह आपसे किसी से छुपा नहीं है।
अवैध गतिविधियां किसके नाम पर हो रही है। जो कभी नहीं देखा था वह पिछले तीन सालों से देख रहे हैं। कैसे सत्ताधारी अपने संरक्षण में मां चामुंडा की नगरी को कलंकित कर रहे हैं। जैसा आपका परिवार है वैसा मेरा परिवार है आप पत्रकार के साथ इसी शहर के रहने वाले एक जिम्मेदार नागरिक भी है। मैं आपसे अनुरोध कर रहा हूं कि आपको सत्य का साथ देना चाहिए, मैं जो कह रहा हूं क्या वह गलत है। जो कुछ शहर में एक परिवार के राजनीतिक संरक्षण में हो रहा है मेरे से ज्यादा आप जानते हैं। मेरी विचारधारा कांग्रेस की विचारधारा है लेकिन अब यह चुनाव कांग्रेस का नहीं शहर के हर नागरिक का है और हमे मिलकर लड़ेना पड़ेगा, यह आम नागरिकों का चुनाव है। यह चुनाव युवा पीढ़ी को नशे से बचाने का चुनाव है। मैं आपसे यही अनुरोध करता हूं कि आप खुलकर हमारा साथ दें हम इस शहर की तस्वीर बदलने का काम करेंगे। इसी के साथ श्री चौधरी ने पत्रकारों के अनेक प्रश्नों के उत्तर देते हुए उनसे कहा कि मैं संघर्ष में कभी पीछे नहीं रहा हूं ना रहूंगा फिर बात कोरोना काल के दौरान मेरे और मेरे साथियो द्वारा की गई सेवा की बात हो या शहर के हित की । व्यक्तिगत स्वार्थ के चलते शहर में बनने वाले दो ब्रिजों की जो दुर्दशा की है उसके खिलाफ हमने आवाज उठाने की बात हो, हमने अपनी लड़ाई लड़ी है। यह बात अलग है कि उनकी सरकार है इसलिए भी मनमर्जी से काम कर रहे हैं अपने हितों को देखकर काम कर रहे हैं जनता के ही तो को देखकर नही।