बीना रिफाइनरी के इन भारी वाहनों से पूर्व में भी कई बार एक्सीडेंट की घटना घटित हुई है इसके बावजूद भी प्रशासन द्वारा इन पर उचित कार्यवाही क्यों नहीं की जाती
राजेश बबेले/बीना-शनिवार को शाम करीब 7 बजे ग्राम किर्रावदा में एक वाहन द्वारा 60 वर्षीय बुजुर्ग शिब्बू उर्फ सेवाराम चढार पिता मुकुंदी चढा़र निवासी विदवासन थाना बांदरी जिला-सागर को गंभीर टक्कर मार दी गई, जिस से तत्काल आहत शिब्बू की मृत्यु हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों एवं परिजनों द्वारा आरोप लगाए गए हैं कि शिब्बू चढा़र को किर्रावदा में सड़क पार करते समय बीना रिफायनरी के ट्रक द्वारा टक्कर मार-कर मृत कर दिया गया है।
मृत्यु का वास्तविक कारण जानने के लिए 12 मार्च रविवार को सुबह 11 बजे सिविल अस्पताल बीना में चिकित्सा अधिकारी डाॅ वीरेन्द्र सिंह ठाकुर द्वारा मृतक शिब्बू चढा़र का पोस्ट-मार्टम किया गया। बीना क्षेत्र में बेलगाम तेज रफ्तार दौड़ते बीना रिफायनरी के ट्रकों एवं पेट्रोल टैंकरों से टकरा कर मृत होने की घटनाएँ अक्सर ही होती रहती हैं परंतु फिर भी बीना रिफायनरी के इन भारी वाहनों पर कोई भी उचित कार्यवाही प्रशासन द्वारा नहीं की गई है, जिस कारण बीना क्षेत्र की जनता को बीना रिफायनरी के इन भारी वाहनों से जान का खतरा बना रहता है।