70 साल पुराना pond फूटा कॉलोनियों में घुसा पानी

स्वतंत्र समय, सतना

सतना में 70 साल पुराने तालाब की मेढ़ टूट गई। तालाब ( pond ) का पानी आस-पास की कॉलोनियों में भरा गया। घरों के अंदर रखा सामान खराब हो गया। कार और बाइकें भी डूब गईं। दो बच्चे सहित चार लोग तेज बहाव में फंस गए। जिन्हें लोगों और पुलिस की मदद से बाहर निकाला गया।

मशीनों से pond की टूटी मेढ़ की मरम्मत का काम किया शुरू

घटना हवाई पट्टी मार्ग पर उतैली में नारायण तालाब ( pond ) में मंगलवार दोपहर की है। घटना की जानकारी मिलते ही महापौर योगेश ताम्रकार, कलेक्टर अनुराग वर्मा, एसपी आशुतोष गुप्ता, नगर निगम आयुक्त शेर सिंह मीणा मौके पर पहुंच गए हैं। नगर निगम, होमगार्ड के अमले के साथ ही राजस्व की टीम और पुलिस बल को भी बुलाया गया। इसके बाद मशीनें लगा कर तालाब की टूटी मेढ़ की मरम्मत का काम शुरू किया। तालाब के पानी के बहाव में एक महिला और एक व्यक्ति बह गया था।

पानी उतरा… घरों में कीचड़ और मलबा

तालाब का पानी अपने साथ कीचड़ और मलबा भी बहाकर लाया। लोगों के घरों में पानी उतर चुका है,लेकिन कीचड़ और मलबा भरा पड़ा है। लोगों को कहा कि कुछ ही मिनटों में पानी भरा गया। किसी को सोचने-समझने का मौका नहीं मिला। उधर, महापौर योगेश ताम्रकार का कहना है कि बहुत बड़े एरिया में तालाब का डेवलपमेंट किया जा रहा है। इसमें अच्छी बारिश होने की वजह से पानी का लेवल अच्छा हो गया था। ऐसे में जहां ड्रेनेज पॉइंट है वहां मिट्टी पड़ी थी। पानी का प्रेशर बनने से पानी रिसता रहा और अचानक फूट गया। इससे पानी सीधे निचली बस्ती में जा पहुंचा।

नगर निगम पर लापरवाही का आरोप

स्थानीय लोगों ने नगर निगम और प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। लोगों ने कहा कि नारायण तालाब के सौंदर्यीकरण का काम कर रहे ठेकेदार नारंग और उसके लोगों के कारण ये हालात बने। 70 साल पुराने तालाब की मेढ़ पहले कभी नहीं टूटी थी, लेकिन ठेकेदार के लोगों ने जानबूझ कर इसे काटा है।