वित्तीय वर्ष में अब तक 77 करोड़ यूनिट से ज्यादा बिजली वितरण

इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर ने इस वित्तीय वर्ष में 1 अप्रैल से 25 जून तक मालवा-निमाड़ में गत वर्ष समान अवधि की तुलना में 77 करोड़ यूनिट बिजली का ज्यादा वतिरण किया है। गत वर्ष इस अवधि में 669 करोड़ यूनिट बिजली आपूर्ति हुई थी, इस वर्ष 746 करोड़ यूनिट बिजली आपूर्ति हो चुकी है। यह करीब साढ़े ग्यारह प्रतिशत ज्यादा है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि समान अवधि में इंदौर शहर में 15 करोड़ और इंदौर जिले में जिले में 19 करोड़ यूनिट बिजली आपूर्ति ज्यादा हुई हैं। देवास जिले में 9 करोड़, धार जिले में 9 करोड़, उज्जैन जिले मे 8 करोड़ , मंदसौर जिले में 6 करोड़, रतलाम जिले में 5 करोड़, खंडवा जिले में 5 करोड़, बड़वानी में 4, नीमच में 4, झाबुआ-आलीराजपुर में चार करोड़ यूनिट ज्यादा बिजली वितरित हुई है।

कंपनी क्षेत्र के खरगोन व अन्य जिलों में पचास लाख यूनिट से लेकर तीन करोड़ यूनिट बिजली इस अवधि में तुलनात्मक रूप से ज्यादा वितरित हुई। प्रबंध निदेशक श्री तोमर ने बताया कि आपूर्ति व्यवस्था के लिए कंपनी स्तर पर कार्यपालक निदेशक, रीजन स्तर पर मुख्य अभियंता और जिलों में अधीक्षण अभियंता प्रतिदिन मॉनिटरिंग करते है, जहां भी तकनीकी कठिनाई के समाधान या क्षमता विस्तार की आवश्यकता आती है, वहां तत्काल कार्य किया जाता हैं।