7th Pay Commission: नए साल पर केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगी बड़ी सौगात, 50 फीसदी DA होने पर बढ़ जाएगी इतनी सैलरी

7th Pay Commission: लोकसभा चुनाव आने में कुछ ही समय बचा है इसी बीच केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों को खुशखबरी भी मिल सकती है। लेकिन अभी देखा जाए तो लोकसभा चुनाव से पहले नया साल आने वाला है जिसमे कुछ से भी कम समय बचा है। इसी के चलते एक बार फिर कर्मचारियों और पेंशनरों के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में बड़ी वृद्धि की संभावना जताई जा रही है। जिससे सैलरी और पेंशन में इजाफा हो सकता है। माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले और बजट सत्र में पहले केंद्रीय कर्मचारी-पेंशनरों के लिए अगले महंगाई भत्ते की नई दरों का ऐलान भी हो सकता है। हालांकि इसमें कितनी वृद्धि होगी यह छमाही आंकड़ों पर डिपेंड करता है।

इतना होगा महंगाई भत्ता

जानकारी के मुताबिक बता दे केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते के साथ-साथ सरकार पेंशनर्स की महंगाई भत्ते में भी राहत का इजाफा करती है। दरअसल, अभी सातवें वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों और पेंशनर्स को 46% DA/DR दिया जा रहा है अगर सरकार महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोतरी करती है तो यह 46% से बढ़कर 50% हो जाएगा। जिससे कर्मचारियों को और बड़ी सौगात मिलने वाली है और कर्मचारियों के लिए यह सबसे बड़ी सौगात भी कहलाएगी।

जनवरी में मिल सकती है बड़ी सौगात

हालांकि DA/DR बढ़कर 50% हो जाता है तो कर्मचारियों की सैलरी और पेंशनर्स के पेंशन में इजाफा होगा और इस बढ़ोतरी के बाद कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी में ₹9000 की बढ़ोतरी हो जाएगी। सरकार इस बढ़ोतरी को जनवरी के बाद फरवरी या मार्च में भी बढ़ा सकती है। हालांकि केंद्र सरकार साल में दो बार यानी जनवरी और जुलाई में केंद्रीय कर्मचारी-पेंशनरों के DA/DR की दरों में संशोधन करती है, जो की AICPI इंडेक्स के छमाही आंकड़ों पर डिपेंड करता है।