7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को नए साल में एक नहीं बल्कि मिलेंगे दो बड़े तोहफे, DA के साथ HRA में भी हो सकता है इजाफा

7th Pay Commission: नए साल के आगाज में अब एक ही दिन बाकी रह गया है और नया साल केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बेहद ही खास होने वाला है। दरअसल, नया साल केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी सौगात लेकर आ रहा है। जानकारी के मुताबिक बता दे इस साल न सिर्फ कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बल्कि हाउस रेंट अलाउंस यानी HRA में भी इजाफा होगा। यानी देखा जाए तो नए साल में केंद्रीय कर्मचारियों को दोहरी खुशी मिलने वाली है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी से जून छमाही तक के लिए महंगाई भत्ते में चार से पांच प्रतिशत तक का इजाफा हो सकता है। जानकारी के मुताबिक बता दे अगर चार फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ता है तो कर्मचारियों का डीए बढ़कर 50 फ़ीसदी हो जाएगा। यानी देखा जाए तो वर्तमान में भत्ता 46 फ़ीसदी है। केंद्रीय कर्मचारियों का भत्ता अगर 50 फीसदी या उससे ज्यादा हो जाता है तो HRA रिवाइज हो जाएगा। 7th pay commission की सिफारिश के मुताबिक बता दे जब भत्ता 50% या इससे ज्यादा हो तब HRA रिवाइज किया जाएगा। HRA में बढ़ोतरी के लिए तीन कैटेगरी के मुताबिक शहर X,Y और Z को बांटा गया है।

हालांकि वर्तमान में शहर और कस्बों में रहने वाले कर्मचारियों को क्रमशः 27 18 और 9 फ़ीसदी HRA मिल रहा है लेकिन अगर बढ़ोतरी होती है तो उसके बाद कर्मचारी अगर शहर और कस्बों में रहते हैं तो उनका HRA बढ़कर 30 फ़ीसदी हो जाएगा। इसी तरह अगर X कैटेगरी के लिए 20-20 और Y कैटेगरी के लिए हर की दर 10 फ़ीसदी होती है तो इनका भी हर बढ़ जाएगा खाने का मतलब यह है कि नया साल दिए के साथ हर में भी बढ़ोतरी कर सकता है जिससे केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में जबरदस्त इजाफा हो जाएगा।

जानकारी के मुताबिक बता दे सरकार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान मार्च में कर सकती है या जनवरी से जून तक के लिए प्रभावी होता है और फिर जुलाई से दिसंबर तक के लिए भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान अक्टूबर महीने में होता है। इसी तरह केंद्रीय कर्मचारियों को 6 में के आधार पर साल में दो बार भत्ते में बढ़ोतरी की जाती है।