7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों को 31 जनवरी का बेसब्री से इंतजार है। क्योंकि इस दिन कर्मचारियों को साल 2024 की पहली गुड न्यूज़ मिलने वाली है। दरअसल, जानकारी के मुताबिक बता दे इस दिन महंगाई भत्ते का नया आंकड़ा जारी किया जाएगा। इसके बाद जनवरी 2024 से कितना महंगाई भत्ता कर्मचारियों को मिलेगा। इस पर भी मुहर लगाई जाएगी। जिसे लेकर कर्मचारी बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और यह गुड न्यूज़ कब मिले इस दिन का भी इंतजार कर रहे हैं।
हालांकि खास बात तो यह है कि महंगाई भत्ता 50% मिलना लगभग तय है। क्योंकि पिछले आंकड़ों के मुताबिक महंगाई भत्ता इसके करीब पहुंच चुका है। इसके अलावा इस बात से भी इशारा मिल चुका है कि रिटेल और थोक महंगाई दर में जबरदस्त उछाल आया है जिसकी वजह से महंगाई भत्ते के आंकड़े में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिल सकता है। जिसे लेकर कर्मचारी बड़े ही उसे उत्सुक हो रहे हैं।
हालांकि अभी दिसंबर AICPI इंडेक्स के आंकड़े आना बाकी है। जिसे लेकर यह कयास लगाए जा रहे हैं कि अभी 51 फीसदी मिलने से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। साथ ही अगर इंडेक्स में तेज उछाल आता है तो जनवरी में महंगाई भत्ता 50 या 52 अंकों तक भी पहुंच सकता है और अगर ऐसी स्थिति बनती है तो ऐसी स्थिति में महंगाई भत्ता 51% भी हो सकता है। यह बात तो 31 जनवरी तक का इंतजार करने पर ही क्लियर होगी।